गैस पर गर्म किया लाइटर और घुमा दिए बाल
Desi Jugaad – देश में आज कल जुगाड़ बाजों की कोई कमी नहीं है जहाँ कई तरह के लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। कई बार महंगे महंगे काम काफी कम खर्च में में जुगाड़ से आसान बन जाते हैं। जैसे की आज कल का फैशन सेंस काफी बदल गया है कर अपने बालों को घुमावदार बनाने के लिए महंगे महंगे रोलरों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जो लोग इसे अफोर्ड नहीं कर पाते है ऐसे में अब एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की केस एक महिला अपने बालों को रोल करने के लिए शानदार जुगाड़ का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही है।
- ये खबर भी पढ़ें :- Benefits of Red Rice – गुणकारी लाभ से भरपूर हैं ये लाल चावल
बाल रोल करने का देसी जुगाड़ | Desi Jugaad
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स अपने अनूठे जुगाड़ की मदद से महिला के बालों को गैस लाइटर से घुमावदार बना रहा है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. पार्लर का खर्चा बचाने के लिए यूं तो लोग कई जुगाड़ आजमाते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो वाकई जबरदस्त है।
Showed this reel to my wife and she said yeh toh kuch bhi nahi hai and gave five similar examples how more precisely we used to do this 😲 pic.twitter.com/2h0PaZW4UA
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) September 15, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो | Desi Jugaad
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Godman Chikna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमे कैप्शन में लिखा गया है, ‘मैंने यह Reel अपनी पत्नी को दिखाई और उसने कहा कि ये तो कुछ भी नहीं है.’ 15 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 39 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़ें :- Free Electricity – इस ट्रिक को अपनाकर Free में इस्तेमाल करें बिजली