पुलिस पकड़ने पहुंची तो ढूंढते ही रह गई
Desi Jugaad – देश का एक राज्य ऐसा है जहाँ शराब पर पाबन्दी है और वहां लोग इसे पुलिस से छिप छिपा कर लेकर आते है और इसके लिए तरह तरह के हथकंडे भी अपनाते नजर आते है। ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने पुलिस से शराब छिपाने के लिए अपनी कार में शानदार जुगाड़ लगाया है। लेकिन ऐसे हि नहीं कहते की कानून के हाथ लम्बे होते हैं। पुलिस ने भी बड़े शातिर तरीके से कार में छिपाई गई शराब खोज निकाली।
- ये भी पढ़िए :- Akhal Teke Nasl – इस नस्ल का घोड़ा होता है सबसे सुंदर
कार की सीट में छिपा रखी थी शराब | Desi Jugaad
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देख कर इस बात का तो अंदाजा लगाया जा सकता है की कार चला रहे शख्स को जरा भी इस बात का एहसास नहीं था की पुलिस उसे पकड़ लेगी जैसे ही कार चला रहे शख्स ने गाड़ी रोकी और दिखाने लगा, लेकिन पुलिस की पारखी नजरें गाड़ी के अंदर सीट पर गई, जिसमें कई सारे चैन लगे हुए थे. चैन को पुलिस ने खोलने के लिए कहा और वहीं पर शराब तस्करी पकड़े गए. उन्होंने गाड़ी के अंदर सीट के निचले हिस्से और पीठ वाले हिस्से पर एक लॉकर बना रखा था और इतना ही नहीं, लॉकर की चाभी भी रखी थी. उसके अंदर दर्जनों शराब की बोतलें रखी हुई दिखाई दी. तस्करों ने ऐसी-ऐसी जगहों पर शराब छिपा रखी थी, पुलिस को भी चक्कर आ गया होगा।
वायरल हो रहा है वीडियो | Desi Jugaad
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के होश तक उड़ गए. शराब को छिपाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मीम पेज शेयर कर रहे हैं और इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रिया आ रही हैं।