बाइक के पुर्जों को जोड़ कर बना डाली गाड़ी
Desi Jugaad – जब दिमाग में खुराफात चलती है तो अक्सर कुछ ऐसे एक्सपेरिमेंट हो जाते हैं की दुनिया देखती रह जाती है। असल में इन दिनों इंटरनेट पर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो का ट्रेंड चल रहा है। जहाँ लोग अपने जुगाड़ू दिमाग का इस्तमाल करके एक से एक जुगाड़ तैयार कर रहे हैं।
कभी खेती किसानी के जुगाड़ तो कभी एक से एक गाड़ियों के जुगाड़ अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने बाइक के कुछ पुर्जों का इस्तेमाल करके शानदार गाड़ी बना ली। और गाड़ी भी ऐसी जैसे शान की सवारी हो। जब ये गाड़ी तैयार हुई तो सड़कों पर फर्राटे मारते हुए नजर आई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।
- Also Read – NEET Results – सरकारी स्कूल के बच्चों ने 2 महीने की पढाई में क्वालीफाई किया NEET, कलेक्टर ने किया सम्मानित
बाइक के पुर्जों से बनाई गाड़ी | Desi Jugaad
बाइक के शॉकर, फट्टों से बनी एक गाड़ी लोगों को हैरान कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, इस गजब की गाड़ी में स्टीयरिंग पीछे की तरफ लगा है. वहीं गाड़ी में आगे की तरफ इतना स्पेस दिया गया है कि, एक शख्स चाहे तो इस जगह पर आराम से लेट सकता है. वहीं सीट को आरामदायक बनाने के लिए फट्टे और कुशन का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन बात अगर सेफ्टी की हो, तो उस लिहाज से यह बिल्कुल ठीक नहीं है।
वायरल हो रहा है वीडियो | Desi Jugaad
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को 6 जून को शेयर किया गया था. महज 13 सेंकड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘अहमदाबाद के इंड्रस्टियल एरिया में दिखा देसी जुगाड़ का कमाल. मामला अपैरल पार्क मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा है. प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.’ वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं।