Desi Jugaad – गर्मी से बचने शख्स ने लगाया इंजीनियर दिमाग

By
On:
Follow Us

Desi Jugaadसोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ से जुड़े कई सारे फोटो वीडियो वायरल होते रहते हैं जो देखने में तो काफी मजेदार होते हैं लेकिन काफी कुछ सीख भी हमें दे जाते हैं जैसे की अगर हम बात करें तो इन दिनों देश में गर्मी का दौर चल रहा है और सूरज की चिलचिलाती धूप सभी को सता रही है।

ऐसे में घरों में जब आप रहते हैं तो ऐसी पंखे कूलर से काम चल जाता है मगर जब आप अपनी कार से कहीं भी बाहर जाते हो तो आपको तपती धूप का सामना करना ही पड़ता है क्यूंकि कई बार गर्मी इतनी ज्यादा हो जाती है की ऐसी भी सही से काम नहीं कर पता है।

ऐसे में एक शख्स ने अपने इंजीनियर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए गर्मी को अपनी गाडी से दूर भगाने के लिए एक तगड़ा जुगाड़ बैठाला जिसे देख कर आप भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।  

कार पर लीपा गोबर | Desi Jugaad 

दरअसल इंटरनेट पर चल रही चर्चा के अनुसार मध्य प्रदेश के एक डॉक्टर ने अपनी कार को बढ़ते पारे से छुटकारा दिलाने के लिए गाड़ी को गोबर से लीप (Leap From Cow Dung) दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह क्या तरीका है. ऐसा करने से कैसे गाड़ी का तापमान ठंडा बना रहेगा. दरअसल, गोबर में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं, जो तापमान को नियंत्रित रखने में मददगार साबित होते हैं। 

Alto 800 पर आजमाया जुगाड़ | Desi Jugaad 

मध्य प्रदेश के डॉक्टर ने अपनी कार ऑल्टो 800 पर गाय के गोबर (Cow Dung) से लेप करवा दिया और अब उनका दावा है कि कार AC से भी ज्यादा कूलिंग (Cooling) कर रही है. उन्होंने कार पर गोबर को ठीक उसी तरह से लेप करवाया है, जिस तरह से गांव की महिलाएं अपने घर व द्वार को गोबर से लेपती है। 

कार को गोबर से लेपने की विधि कोई नई नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों ने अपनी कार को गोबर से लेपा है और सोशल मीडिया पर भी आए-दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं। 

Credit – Internet
Source – Internet 

Leave a Comment