Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गाड़ी में बच्चों को बैठालने का Desi Jugaad, देख कर सब हुए हैरान  

By
On:

Desi Jugaadजब बात जुगाड़ की होती है तो कर कोई इसमें अपना दिमाग लगाते नजर आता है कभी किसी काम को आसान करना हो या फिर किसी भी समस्या का हल निकलना हो बस थोड़ा सा इंजीनियर दिमाग लगा कर जुगाड़ कर के उस काम को आसान बनाया जा सकता है।

इन दिनों ऐसे ही एक तगड़े जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे गाड़ी में बच्चों को एडजस्ट करने के लिए शानदार जुगाड़ लगाया गया है। अक्सर बच्चों को जगह नहीं होने के कारण गोद में बैठाना पड़ता है लेकिन अब इस जुगाड़ से वो समस्या भी अब हल हो जाएगी। 

बच्चों को कार में बैठाने लगाने जुगाड़ | Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे बच्चों को कार में बिठाने के लिए पकिस्तानी परिवार ने अपनी कार को ऐसे मोडिफाइड कर दिया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. जहां कुछ लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसा जुगाड़ देखकर भड़क भी रहे हैं |

वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर कई गाड़ियां दौड़ रही हैं और आगे जो एक कार जा रही है उसकी डिग्गी को ऐसे मोडिफाइड कर दिया गया है कि उसमें तीन बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों का मुंह कार के डायरेक्शन में न होकर पीछे की तरफ ही है और उनके झांकने के लिए जाली भी बनी हुई है. एक तरह से ये किसी पिंजड़े से कम नहीं लगता है.

वीडियो हो गया वायरल | Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो auto_fashion_pk नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया हैवीडियो कराची में कैप्चर किया गया है. सड़क पर चलने वाले अन्य यात्री उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्होंने सड़क पर इस कार को देखा |

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में आपने देखा कि कैसे तीन बच्चे एक पिंजरे जैसे कंटेनर के अंदर ठूंस दिए गए हैं, जिसे कार के पिछले बम्पर से जोड़ा गया है. इस जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) को देखकर हर कोई हैरान है.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News