Desi Jugaad – जब बात जुगाड़ की होती है तो कर कोई इसमें अपना दिमाग लगाते नजर आता है कभी किसी काम को आसान करना हो या फिर किसी भी समस्या का हल निकलना हो बस थोड़ा सा इंजीनियर दिमाग लगा कर जुगाड़ कर के उस काम को आसान बनाया जा सकता है।
इन दिनों ऐसे ही एक तगड़े जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे गाड़ी में बच्चों को एडजस्ट करने के लिए शानदार जुगाड़ लगाया गया है। अक्सर बच्चों को जगह नहीं होने के कारण गोद में बैठाना पड़ता है लेकिन अब इस जुगाड़ से वो समस्या भी अब हल हो जाएगी।
- Also Read – Nokia Beam Max – मार्केट में अपना जलवा बिखेरने आ रहा Nokia Beam Max, देखें शानदार फीचर्स
बच्चों को कार में बैठाने लगाने जुगाड़ | Desi Jugaad
सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे बच्चों को कार में बिठाने के लिए पकिस्तानी परिवार ने अपनी कार को ऐसे मोडिफाइड कर दिया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. जहां कुछ लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसा जुगाड़ देखकर भड़क भी रहे हैं |
वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर कई गाड़ियां दौड़ रही हैं और आगे जो एक कार जा रही है उसकी डिग्गी को ऐसे मोडिफाइड कर दिया गया है कि उसमें तीन बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों का मुंह कार के डायरेक्शन में न होकर पीछे की तरफ ही है और उनके झांकने के लिए जाली भी बनी हुई है. एक तरह से ये किसी पिंजड़े से कम नहीं लगता है.
वीडियो हो गया वायरल | Desi Jugaad
सोशल मीडिया पर ये वीडियो auto_fashion_pk नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, वीडियो कराची में कैप्चर किया गया है. सड़क पर चलने वाले अन्य यात्री उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्होंने सड़क पर इस कार को देखा |
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में आपने देखा कि कैसे तीन बच्चे एक पिंजरे जैसे कंटेनर के अंदर ठूंस दिए गए हैं, जिसे कार के पिछले बम्पर से जोड़ा गया है. इस जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) को देखकर हर कोई हैरान है.