खबरवाणी
उप महानिरीक्षक ने कानून व्यवस्था एवं अपराधों की समीक्षा
नरसिंहपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज छिन्दवाडा राकेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में जिले की कानून व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा की गयी। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना सहित अति. पुलिस अधीक्षक, सभी अनुभागों के एसडीओपी, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुये।
उक्त बैठक के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा थानावार अपराधों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के उपरान्त सुरक्षा इंतजामों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अपराध नियंत्रण एवं बेहतर पुलिसिंग के लिये निम्नांकित दिशा-निर्देश दिये गये
• गंभीर अपराधों की सूचना मिलते ही तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तुरंत विवेचना शुरू करते हुए उसका समयवधि में निराकरण किया जावे ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
• अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संगठित अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जावे साथ ही लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जावे।
• विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालय एवं थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण कर शिकायत कर्ता को संतुष्ट किया जावे एवं आजमनों की शिकायतों को अनावश्यक लंबित न रखा जावे।
• क्षेत्र में गुण्ड़ा, बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु लगातार पेट्रोलिंग, नाईट गश्त, सघन चैकिंग करते हुए, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा समीक्षा बैठक के उपरान्त पुलिस नियंत्रण कक्ष की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण भी किया गया।





