Deputy Collector Nisha Bangre – बैतूल– छतरपुर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल ने नोटिस जारी किया है । बताया जा रहा है कि निशा बांगरे को भोपाल में पद स्थापना के दौरान उन्हें भोपाल के चार इमली में सरकारी आवास आवंटित किया गया था । भोपाल से उनका तबादला छतरपुर हो जाने के बावजूद भोपाल के सरकारी आवास को खाली नहीं करने को लेकर उन्हें यह नोटिस भेजा गया है ।
सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव (कार्मिक )एमके बातव ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि तबादला होने के बाद भोपाल के सरकारी आवास को खाली ना करना दंडनीय है नोट से बताया गया कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सरकारी आवास पर अवैध आधिपत्य बना रखा है।
गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर निशा भांगरे आमला में अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन और उनके घर के उद्धघाटन कार्यक्रम को लेकर आमला में है उनके कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है वही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से मांगी गई अनुमति भी उन्हें नहीं मिली है ।जिसको लेकर यह मामला काफी सुर्खियों में है ।
नोटिस को लेकर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने एक वीडियो जारी करके बताया कि उन्हें इस तरह का नोटिस नहीं मिला है मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है । उन्होंने कहा कि जब भोपाल से उनका छतरपुर तबादला हुआ था तो वहां सरकारी आवास नहीं मिला जिसके कारण सामान भोपाल के आवास में रखा था। उन्होंने भी बताया कि जब नौकरी से मोहब्बत नहीं है तो आवास का क्या करेंगे शासन की इस कार्यवाही को उन्होंने तानाशाही पूर्ण रवैया बताया है ।