Deputy CM Devendra Fadnavis – डिप्टी सीएम की दिव्यांग लड़की ने पैर से उतारी आरती, देखें वीडियो 

By
On:
Follow Us

पैर से ही किया तिलक

Deputy CM Devendra Fadnavisकभी कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो दिलों को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जिसे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। जिसमे  वह एक बच्ची से टीका लगवाते हुए दिख रहे हैं ऐसे तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इसलिए भी अलग है क्यूंकि इसमें एक दिव्यांग बच्ची अपने पैर की मदद से डिप्टी सीएम को तिलक लगा रही है साथ ही साथ आरती भी उतार रही है. 

डिप्टी सीएम ने शेयर किया वीडियो | Deputy CM Devendra Fadnavis 

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- बहुत सी माताओं और बहनों ने मेरी ओर हाथ हिलाया. आशीर्वाद की खुशबू को माथे पर लगाया. आज भी उसी अहसास के साथ, अंगूठा माथे पर टिका था, लेकिन वह पैर था… हाथ नहीं. ये पल जीवन में आते हैं और मन को अंदर-बाहर झकझोर देते हैं. शरीर में रोमांच होता है. आंखों के कोने नम तो होते हैं लेकिन सिर्फ एक पल के लिए, क्योंकि उस दिव्यांग बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल गई, जो पैर के अंगूठे से टीका लगाती थी और पैर से आरती की थाली उतारती थी. उसकी आंखों की चमक, मानो नियति को चुनौती देते हुए कह रही थी, ‘क्या तुम मुझे हराओगे? मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए, मुझे दया नहीं चाहिए. मैं मजबूत हूं.’ फडणवीस ने कहा, ‘ यह देखकर मैंने बस इतना ही कहा, ताई, तुम संघर्ष करती रहो. हम सब तुम्हारे साथ हैं। 

वायरल हुआ वीडियो | Deputy CM Devendra Fadnavis 

इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment