Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 20.22 करोड़ के कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

By
On:

रायपुर: उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के राम्हेपुर (एन) में आयोजित समाधान शिविर में 20 करोड़ 22 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 9 करोड़ 84 लाख रूपए से अधिक के निर्माण कार्यों एवं 10 करोड़ 38 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 

उपमुख्यमंत्री साव ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 164.37 लाख रूपए की लागत से राम्हेपुर (एन), तेलीखाम्ही, मनोहरपुर, चेचांडीह एवं खैरवारखुर्द में 2.40 किलोमीटर लम्बे मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 298.27 लाख रूपए की लागत से मनियारी जलाशय के अंतर्गत डी-3 शाखा नहर के सूरजपुरा माइनर नहर में पुराने पक्के कार्यों का जीर्णोद्धार एवं नवीन पक्के कार्यों तथा नहर में सी.सी. रोड बिछाने, लाइनिंग कार्य, पुराने कांक्रीट कार्यों का जीर्णोद्धार एवं नवीन कांक्रीट कार्यों तथा सी.सी. रोड बिछाने का कार्य किया। डी-2 शाखा नहर की बाघमार माइनर नहर में 294.83 लाख रुपये की लागत से लाइनिंग कार्य तथा मनकी माइनर नहर में 227.12 लाख रुपये की लागत से पुराने कंक्रीट कार्यों का जीर्णोद्धार, नये कंक्रीट कार्य तथा नहर में सी.सी. लाइनिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। 

उपमुख्यमंत्री साव ने 232.78 लाख रूपए की लागत से गब्दा जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार, मुख्य नहर एवं शाखा नहर में सी.सी. लाइनिंग कार्य, 232.67 लाख रूपए की लागत से कन्हैया नाला जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार, मुख्य नहर एवं शाखा नहर में सी.सी. लाइनिंग कार्य, मनियारी जलाशय योजना की डी-03 शाखा नहर के रतियापारा माइनर नहर के 6.50 किलोमीटर के अंत तक सी.सी. लाइनिंग तथा 541.86 लाख रूपए की लागत से पुराने कांक्रीट कार्यों का जीर्णोद्धार एवं नवीन कांक्रीट कार्यों का निर्माण, पांच लाख रूपए की लागत से जनपद पंचायत अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र राम्हेपुर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण, 6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम भास्कर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, पांच लाख रूपए की लागत से ग्राम सेनगुड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तथा दस लाख रूपए की लागत से ग्राम खपरीखुर्द में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य शामिल हैं। 

लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार, जिला पंचायत के सीईओ प्रभाकर पांडे, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे और जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह भी उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News