खबरवाणी
चोपना क्षेत्र के किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने की उठी मांग
जनपद सदस्य प्रदीप विश्वास ने विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके को सौंपा आवेदन, कहा , डीजल इंजन से सिंचाई महंगी, किसानों पर बढ़ा बोझ
भौंरा । घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पूंजी में रविवार को चोपना क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में बिजली व्यवस्था की मांग को लेकर विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके को आवेदन सौंपा। आवेदन जनपद सदस्य प्रदीप विश्वास एवं किसने द्वारा विधायक को सौंपा गया, जिसमें किसानों की सिंचाई संबंधी परेशानियों को विस्तार से बताया गया है। किसानों ने आवेदन में उल्लेख किया कि चोपना क्षेत्र के अधिकांश किसान आज भी डीजल इंजन के सहारे सिंचाई कर रहे हैं, जिससे उन्हें अत्यधिक खर्च का सामना करना पड़ता है। डीजल की बढ़ती कीमतों और सीमित साधनों के कारण छोटे और मध्यम किसान आर्थिक संकट झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि खेतों तक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कर दी जाए, तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और सिंचाई का दायरा भी बढ़ेगा। जनपद सदस्य प्रदीप विश्वास ने कहा किसानों की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की है। बिजली के अभाव में डीजल पंपों से खेत सींचना महंगा साबित हो रहा है। मैंने विधायक महोदया से आग्रह किया है कि शीघ्र सर्वे कराकर चोपना क्षेत्र के किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जाए ताकि फसल उत्पादन में वृद्धि हो और किसान आत्मनिर्भर बन सकें।
विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा किसानों के हित हमारी प्राथमिकता है। मैं स्वयं इस विषय में विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा करूंगी ताकि चोपना क्षेत्र के किसानों के खेतों तक बिजली आपूर्ति का सर्वे कार्य शीघ्र आरंभ हो सके। सिंचाई सुविधा बढ़ाने से कृषि उत्पादन और किसानों की आय दोनों में सुधार होगा।
किसानों ने विधायक से अपेक्षा जताई है कि जल्द ही इस क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो, जिससे खरीफ और रबी दोनों सीज़न की फसलों की सिंचाई सुचारु रूप से की जा सके। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया कि उन्होंने मांग को गंभीरता से लिया और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।





