Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Optical Illusion – एक सी दिखने वाली तस्वीरों में से 5 अंतर खोजने वाला होगा असली बाज़ीगर,

By
On:

Optical Illusion – एक सी दिखने वाली तस्वीरों में से 5 अंतर खोजने वाला होगा असली बाज़ीगर,

ये भी पढ़े – Dadi ka Video – 80 साल की उम्र में दादी ने अपने पोते की शादी में लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल,

Optical Illusion – एक सी दिखने वाली तस्वीरों में से 5 अंतर खोजने वाला होगा असली बाज़ीगर, अगर आपको भी ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों को सॉल्व करना अच्छा लगता है तो यह पहेली आपके लिए ही है। आपके लिए हम एक पिज्जा डिलीवरी करते हुए शख्स की दो तस्वीरें लेकर आए हैं। इन दोनों तस्वीरों को आप ध्यान से देखिएगा और इनमें से 5 अंतर ढूंढकर निकालिए। अगर आपने इन दो तस्वीरों में अंतर ढूंढ लिया तो आप सचमुच एक जीनियस हैं। तस्वीर में आपके सामने दो स्कूटर वाले पिज्जा लेकर जा रहे हैं। दिखने में तो दोनों तस्वीरें एक जैसी ही हैं फिर इन दोनों में क्या अंतर है। चलिए आप फटाफट इस तस्वीर में से 5 अंतर खोज निकालिए। आपको बता दें कि इसे हल करने में कई लोग जुटे लेकिन वह असफल हो गए।

ये भी पढ़े – Optical Illusion – 14 लोगो की पार्टी में मौजूद है एक भूत, 20 सेकंड बताने वाला इंसान होगा असली हीरो,

ये रहा जवाब

  • डिलिवरी करने वाले शख्स की कलम को देखिए, उन दोनों में आपको अंतर नजर आएगा।
  • स्कूटर की सीट को देखिए एक थोड़ी से ऊंची हा तो दूसरी थोड़ी कम ऊंची है।
  • दोनों स्कूटर पर FREE लिखा है लेकिन R को देखिए दोनों तस्वीरों में अलग-अलग स्टाइल में लिखे हुए हैं।
  • पहला वाला स्कूटर के आगे हेडलाइट लगा हुआ है जबकि दूसरे में नहीं लगा हुआ है।
  • पहले वाले स्कूटर पर लगा झंडा मोटा और चौड़ा है वहीं, दूसरे वाले स्कूटर में यह पतला सा है।
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News