Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

खाने की डिलीवरी करने सात समंदर पार पहुँचा डिलीवरी बॉय, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे दंग!

By
On:

खाने की डिलीवरी करने सात समंदर पार पहुँचा डिलीवरी बॉय, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे दंग!, आजकल फूड डिलीवरी ऐप्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना लोगों के लिए अपने पसंदीदा भोजन को पाने का आसान विकल्प बन गया है. लेकिन, आपका पसंदीदा खाना आपको मिल सके, इसके लिए फूड डिलीवरी नोय कड़ी मेहनत करते हैं. ये डिलीवरी बॉय खाना पहुंचाने के लिए रेस्टोरेंट से आपके घर तक का सफर बाइक, स्कूटर, ऑटो और रिक्शा आदि पर तय करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी डिलीवरी बॉय को खाना पहुंचाने के लिए समुद्र पार करते देखा है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो हाल ही में वायरल हुआ ये वीडियो जरूर देखने लायक है.

ये भी पढ़े- एक साथ 1-2 नहीं बल्कि 5 रोटी बनाने के लिए महिला ने लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वीडियो

समुद्र पार फूड डिलीवरी

ये वीडियो Sach Kadva Hai नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे कैप्शन दिया गया है, “शायद स्कूटर, साइकिल, कार और यहां तक ​​कि दो पहिया वाहनों पर कोरियर को आपने सबने देखा होगा. ज़रा सोचिए एक कोरियर आपका ऑर्डर कहीं भी पहुंचाने के लिए, पानी पर भी सीमाएं पार कर रहा है.” वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स समंदर के नीले पानी में एक अलग तरह की वाटर बाइक चला रहा है. इस शख्स को समुद्र के बीच से निकलते देख, पहली नजर में तो ऐसा लगता है जैसे ये लहरों से जूझते हुए कोई एडवेंचर गेम खेल रहा हो, लेकिन फिर वह किनारे आकर रुक जाता है और पानी से बाहर आकर पीछे टंगे बैग से एक बोतल निकालता है. साथ ही वो कुछ चिप्स निकालकर वहां खड़े एक शख्स को पकड़ा देता है. वह शख्स बदले में उसे पैसे देता है. इसके बाद, एक बार फिर अपनी वाटर बाइक पर सवार होकर शख्स चल पड़ता है.

देखे वीडियो-

ये भी पढ़े- हेलमेट मैन बना रघुवीर! 60 हजार से ज्यादा लोगों को फ्री में बांट चूका हेलमेट, वजह जानकर सल्यूट मारने का करेगा मन

यूजर्स ने जताई चिंता

वीडियो को कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है. लोग फूड डिलीवरी के इस तरीके को देखकर काफी हैरान हैं. एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा, “बीयर और चिप्स के लिए ये बहुत ज्यादा मेहनत है.” दूसरे ने लिखा, “इस शख्स को जिम जाने की जरूरत नहीं है.” तीसरे ने लिखा “ग्रेट जॉब.” कुछ लोगों ने डिलीवरी बॉय को लेकर चिंता भी व्यक्त की. चौथे यूजर ने लिखा, “संभल कर जाओ.” पांचवें ने लिखा, “क्या हो अगर वो बीच रास्ते में थक जाए?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News