Delhi Viral Video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता हैरान है। इस बंदे ने साइकिल का नक्शा ही बदल दिया है। उसने साइकिल में गद्दी की जगह कार की सीट लगा दी और पैडल की जगह ही बदल दी।
यह भी पढ़े : iPhone 17 – ProMotion Feature के साथ आ सकते हैं iPhone 17 और iPhone 17 Plus
सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज नजर आते हैं, जिनमें से कुछ प्रेरणा देने वाले तो वहीं कुछ हैरान करने वाले होते हैं। लेकिन कुछ वीडियोज इस तरह के होते हैं, जिन्हें देखकर पब्लिक अपना माथा पकड़ लेती है। इस वक्त इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दिल्ली की सड़कों पर एक अनोखे स्टाइल की साइकिल चलाता दिख रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘@bunnypunia’ नामक यूजर के हैंडल से शेयर किया गया है, जो अपने पेज पर साइकिल, बाइक्स और कारों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस वीडियो के बारे में उन्होंने लिखा है, “क्या किसी को पता है कि यह क्या है? आज पश्चिमी दिल्ली में इस कूल दिखने वाले सरदारजी को उनके इनोवेशन के साथ देखा।”
ये वीडियो कार से जा रहे एक शख्स ने बनाया है। इसमें एक शख्स साइकिल चलाता नजर आ रहा है। लेकिन आप गौर से देखेंगे तो ये कोई सामान्य साइकिल नहीं है, बल्कि इसमें कार की सीट लगी हुई है। क्लिप में देखा जा सकता है कि साइकिल चला रहा शख्स सीट पर आराम से टिका हुआ बैठा है। मजे की बात ये है कि आम साइकिलों में जहां पैडल नीचे की तरफ होते हैं। इस साइकिल में वह हैंडल की जगह पर लगे हुए हैं। इस वजह से इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि शख्स लेटकर साइकिल चला रहा है। वीडियो के आखिरी में साइकिल पर सवार कैमरे की तरफ देखकर ‘थम्स अप’ भी दिखाता है।
लोगों ने कहा- ‘मौत का सामान’
‘इंस्टाग्राम’ पर इस वीडियो को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कमेंट में कुछ लोग इसे मजेदार अविष्कार बता रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि इस तरह के व्हीकल के साथ मुख्य सड़क पर यात्रा करना खतरनाक साबित हो सकता है। एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, ‘सीट बेल्ट लगा लो पाजी, आगे चालान हो जाएगा।’ इस साइकिल का नाम बताते हुए एक व्यक्ति ने कहा, ‘इन्हें लीनियर रिकुम्बेंट बाइक कहा जाता है!’
दिल्ली की सड़को पे घूमते दिखी सोते हुए चलने वाली सायकल जिसे देख कर आप हो हो अजोगे अचंभित।
तीसरे ने लिखा, ‘वाह मौज कर दी।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मौत का सामान /हंसते हंसते कट जाएं रास्ते।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘यह अनोखा नहीं है। ऐसा कई अन्य देशों ने किया है। और लोगों ने इसी प्रकार की साइकिल का उपयोग कर के लंबी यात्रा की हैं। मैंने लगभग 2-3 साल पहले ऐसे वीडियो देखे थे।’