Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Delhi Blast Umar Nabi CCTV: दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी उमर का नया CCTV फुटेज आया सामने, डायरी में मिले रहस्यमयी कोडवर्ड और ब्लास्ट के राज

By
On:

Delhi Blast Umar Nabi CCTV: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से जुड़े मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी उमर नबी (Umar Nabi) का नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह धमाके से पहले मेवात (हरियाणा) जाता नजर आ रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमर की कार में ही विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी। यह फुटेज 10 नवंबर की सुबह के शुरुआती घंटों का बताया जा रहा है — यानी धमाके वाले दिन का।

मेवात टोल प्लाजा से मिला अहम सबूत

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक बड़ा सुराग लगा है। नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका टोल प्लाजा के CCTV में उमर नबी की कार रिकॉर्ड हुई है। यह वही कार है जिसमें बाद में धमाका हुआ था। जांच एजेंसियों का कहना है कि धमाके में इस्तेमाल किए गए फर्टिलाइज़र और केमिकल्स मेवात से ही खरीदे गए थे। बताया जा रहा है कि उमर और उसका साथी डॉक्टर मुझम्मिल, धमाके से पहले मेवात में कई बार एक्टिव देखे गए थे।

कोडवर्ड में छुपे ब्लास्ट के राज

सुरक्षा एजेंसियों को मिले डिजिटल सबूतों के अनुसार, आतंकी अपने विदेशी हैंडलर्स से एन्क्रिप्टेड चैनल्स के जरिए बात करते थे। उनके बीच ‘Shipment’ और ‘Package’ जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल होता था, जिनका मतलब था विस्फोटक सामग्री। डॉक्टर मुझम्मिल के फोन से ये कोडवर्ड मिले हैं। अब पुलिस ने डॉ. उमर और डॉ. मुझम्मिल की डायरी भी बरामद की है, जिसमें “Operation” शब्द कई बार लिखा गया है। माना जा रहा है कि इन्हीं डायरी के पन्नों में धमाके की असली साजिश के राज छिपे हैं।

अल-फलाह यूनिवर्सिटी से बरामद हुई डायरी और विस्फोटक

पुलिस की छापेमारी के दौरान अल-फलाह यूनिवर्सिटी, धौज (फरीदाबाद) से कई अहम सबूत मिले हैं। डॉ. उमर के कमरा नंबर 4 और मुझम्मिल के कमरा नंबर 13 से डायरी और नोटबुक बरामद की गई हैं। यही नहीं, मुझम्मिल के रूम के पास 360 किलो विस्फोटक भी मिला है। डायरी में 8 से 12 नवंबर तक की एंट्री है और कई जगह “ऑपरेशन” शब्द का जिक्र है, जिससे साफ है कि धमाके की तैयारी पहले से की जा रही थी।

Read Also:Bigg Boss 19 में भड़के शहबाज बदेशा, बोले – “सीधे उसे ही विनर बना  दो…” आखिर क्या हुआ शो में?

डॉक्टर बनकर आतंकी बने युवाओं पर सवाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एके जैन ने इस पूरे मामले पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि एमबीबीएस और एमडी डिग्री धारक डॉक्टर आतंक की राह पकड़ रहे हैं। डॉ. शाहीन जैसी पढ़ी-लिखी महिला के पास से AK-47 और घातक हथियार बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षित युवाओं का आतंकवाद की तरफ झुकाव देश के लिए खतरे की घंटी है। यह न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि साम्प्रदायिक तनाव को भी बढ़ा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News