Delhi Blast News दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर आतंकी साजिश रचने में शामिल था। इस गिरफ्तारी के बाद मामले में जांच और तेज हो गई है।
NIA की बड़ी कार्रवाई कश्मीर के रहने वाले आरोपी की गिरफ्तारी
NIA द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आमिर राशिद अली बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया कि धमाके में इस्तेमाल की गई कार उसी के नाम से रजिस्टर्ड थी। NIA ने दिल्ली पुलिस से केस अपने हाथ में लेने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और कई अहम सुराग जुटाए।
आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ रची गई थी आतंकी साजिश
NIA की जांच में सामने आया कि आमिर राशिद अली जम्मू कश्मीर के सांबूरा पंपोर का निवासी है। उसने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर दिल्ली में आतंकी हमला करने की योजना बनाई थी। यह दोनों लंबे समय से संपर्क में थे और दिल्ली में ब्लास्ट प्लान को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
कार खरीदने में की मदद इतना बन चुका था प्लान
NIA की जांच रिपोर्ट के अनुसार आमिर दिल्ली आया था ताकि ब्लास्ट के लिए जिस कार का इस्तेमाल होना था, उसे खरीदने में मदद कर सके। फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि कार को आईईडी से उड़ाने वाला ड्राइवर और आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी ही था, जो फारिदाबाद के अल फला यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था। यह जानकारी सुरक्षाबलों के लिए चौंकाने वाली है।
उमर उन नबी की दूसरी गाड़ी भी जब्त NIA कर रही जांच
जांच एजेंसी ने उमर उन नबी के नाम से रजिस्टर्ड एक और वाहन को कब्जे में लिया है। इस गाड़ी से ऐसे कई डिजिटल और फिजिकल सबूत मिलने की संभावना है, जिनसे आतंकियों की फंडिंग, नेटवर्क और अन्य साथियों का पता चल सकता है।
Read Also:दलित वोट बैंक पर BJP का बड़ा दांव, लखनऊ में ऊदा देवी पासी की 21 फीट प्रतिमा का अनावरण
अब तक 73 लोगों से पूछताछ जांच और तेज
NIA टीम अब तक 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें धमाके में घायल हुए लोग भी शामिल हैं। एजेंसी आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियों और बड़े खुलासों की उम्मीद कर रही है। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण केंद्र सरकार भी लगातार अपडेट ले रही है।





