Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Delhi Blast: कहां छिपा है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? नेपाल और बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुआ विस्फोटक – जांच जारी

By
On:

Delhi Blast Update: दिल्ली कार ब्लास्ट केस में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट अब भी देश के अंदर छिपा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में लाया गया था। आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी।

अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद, 300 किलो अब भी लापता

दिल्ली में सोमवार को हुए कार ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने जबरदस्त छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक फरीदाबाद मॉड्यूल से करीब 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया जा चुका है। लेकिन अब भी 300 किलो विस्फोटक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
एजेंसियों का मानना है कि यह विस्फोटक देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपाकर रखा गया है और इसकी बरामदगी सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है।

बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था धमाके का सामान

जांच में सामने आया है कि यह अमोनियम नाइट्रेट की खेप बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में पहुंचाई गई थी। सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने इसे एक खाद कंपनी से अवैध रूप से खरीदा था। करीब 3200 किलो विस्फोटक का पूरा कंसाइनमेंट भारत लाया गया, जिसमें से 2900 किलो मिल चुका है और 300 किलो की तलाश जारी है। एजेंसियों ने इस पूरे रूट को अलर्ट पर रखा है ताकि कोई और विस्फोटक देश में न घुस सके।

अयोध्या और वाराणसी थे निशाने पर, दिल्ली में बड़ा हमला प्लान था

जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आतंकियों का मकसद धार्मिक स्थलों पर धमाका करना था। इसमें अयोध्या, वाराणसी, लाल किला, इंडिया गेट, संविधान क्लब, गौरी शंकर मंदिर, प्रमुख रेलवे स्टेशन और मॉल जैसे हाई-प्रोफाइल स्थान शामिल थे।सूत्रों के मुताबिक, यह मॉड्यूल जनवरी 2025 से सक्रिय था और मुंबई में महीनों से ऑपरेट कर रहा था। आतंकियों की योजना 26/11 जैसी बड़ी वारदात दोहराने की थी।

200 से ज्यादा IED बनाने की थी साजिश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मॉड्यूल ने 200 से अधिक शक्तिशाली IED बम तैयार करने की योजना बनाई थी। इन बमों को एक साथ दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में विस्फोट करने की साजिश थी।इसका उद्देश्य देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाना और दहशत का माहौल बनाना था। एजेंसियां अब उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं जिन्होंने इस आतंकी मॉड्यूल को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया।

Read Also:MP School Exam 2025: 24 नवंबर से शुरू होंगी कक्षा 3 से 8 तक की आधवार्षिक परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइमटेबल

देशभर में छापेमारी जारी, अलर्ट पर एजेंसियां

सुरक्षा एजेंसियां अब देशभर में छापेमारी कर रही हैं ताकि 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके। यह माना जा रहा है कि विस्फोटक को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर विभिन्न शहरों में छिपाया गया है।दिल्ली, यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र में पुलिस और NIA की टीमों ने एक्शन मोड में काम शुरू कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, जब तक यह 300 किलो विस्फोटक बरामद नहीं होता, खतरा पूरी तरह टला नहीं है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News