Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भूल भुलैया 2 का Deleted सीन हुआ वायरल! नशे में धुत कार्तिक आर्यन करवा रहा था भूतो से सेटिंग

By
On:

भूल भुलैया 2 का Deleted सीन हुआ वायरल! नशे में धुत कार्तिक आर्यन करवा रहा था भूतो से सेटिंग, ‘भूल भुलैया’ हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी हमेशा से ही दर्शकों की फेवरेट रही है. फिल्म का तीसरा पार्ट इस दिवाली रिलीज होने जा रहा है, जिसको लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के फैंस इस नए तोहफे के लिए बिलकुल तैयार हैं और इसी बीच उनके लिए एक और खास चीज सामने आई है. हाल ही में कार्तिक आर्यन और अमर उपाध्याय का ‘भूल भुलैया 2’ का एक मजेदार सा सीक्वेंस ऑनलाइन वायरल हुआ, जिसे फिल्म से हटा दिया गया था.

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर छाया अनोखा डांस! भरपूर एनर्जी के साथ उछल-उछलकर डांस करते नजर आई महिला

भूल भुलैया 2 का डिलीटेड सीन हुआ वायरल

वायरल हो रहे इस डिलीटेड सीन में आप देखेंगे कि नशे में धुत रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) कुछ अजीब हरकतें कर रहे हैं. वो इस पूरे झमेले के लिए उदा को जिम्मेदार ठहराते हैं, जो कि लकवा से ग्रस्त हैं. रूह बाबा उन्हें धूप का चश्मा पहना देते हैं और मंजू की आत्मा को बुलाकर उदा को ले जाने के लिए कहते हैं. इस दौरान रूह बाबा ये भी कहते हैं कि “क्या दिन आ गए हैं कि मैं अब भूतनियों की सेटिंग कर रहा हूं.”

ये भी पढ़े- क्लास रूम में घुसते ही बच्चो ने दिया टीचर को सरप्राइज गिफ्ट! जिसे देख टीचर की हुई आंखे नम, देखे वायरल वीडियो

भूल भुलैया 2 की स्टारकास्ट

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में तब्बू, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अमर उपाध्याय जैसे कलाकार भी शामिल हैं. इसके अलावा, कार्तिक और विद्या बालन ‘भूल भुलैया 3’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में त्रिप्ती डिमरी और माधुरी दीक्षित नेने भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News