Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शिवराज के जिले में सिस्टम की हार: बुजुर्ग किसान खुद जोत रहा खेत, न बैल न ट्रैक्टर

By
On:

सीहोर: महाराष्ट्र के बाद एमपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र का है। यहां एक बुजुर्ग किसान खुद से खेत जोत रहा है। किसान यहां का पूर्व सरपंच भी रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। किसान के पास कोई ट्रैक्टर और बैल नहीं है।

अमरोद गांव का है मामला

जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम तज अमरोद में 90 वर्षीय किसान मदर इंडिया की याद दिला रहा है। किसान के पास खेती करने के लिए न ट्रैक्टर और न बैल है। जिसके चलते मजबूर किसान ने खुद खेत में जुताई कर दी।

तीन एकड़ है किसान के पास जमीन

बताया गया है कि किसान अमर सिंह के पास तीन एकड़ जमीन है लेकिन उसके पास ट्रैक्टर और बैल नहीं है। संसाधनों के अभाव में किस ने देसी तकनीक अपनाते हुए साइकिल के पहिए से हल तैयार किया है और खेत में खुद ही जुताई करते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीहोर: चकाचक कुर्ता पहनकर बुजुर्ग किसान बैल की जगह खुद से जोत रहा खेत!

कांग्रेस ने साधा निसाना

वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस ने भी हमला बोला है वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने कहा कि किसान समृद्धि की झूठे नारों की कड़वी सच्चाई देखिए। केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह क्षेत्र में खुद किसान जुताई कर रहा है।

किसान रहे हैं सरपंच

स्थानीय लोगों के मुताबिक किसान अमर सिंह 1989 से 1994 तक सरपंच रहे हैं। वहीं, वीडियो आने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ कहा नहीं है। वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नवभारत टाइम्स.कॉम नहीं करता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News