Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Deepika Padukone Farah Khan Controversy:दीपिका पादुकोण और फराह खान का विवाद: इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद बढ़ी दूरियां

By
On:

Deepika Padukone Farah Khan Controversy:बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण और फिल्ममेकर फराह खान के बीच खटपट की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। फराह खान ने हाल ही में अपने व्लॉग में दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर तंज कसा, जिसके बाद ये मामला और भी गर्मा गया है।

क्या सचमुच दूर हो गईं दीपिका और फराह?

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट (Spirit) के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की डिमांड की थी। इस मांग पर कुछ लोगों ने दीपिका का सपोर्ट किया, तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। इसी बीच, फराह खान ने अपने व्लॉग में इस मुद्दे पर तंज कस दिया। इसके बाद दोनों के इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने की खबरें सामने आईं।

फराह खान ने व्लॉग में क्या कहा?

अपने व्लॉग में फराह खान ने एक्ट्रेस राधिका मदान से मुलाकात की। बातचीत के दौरान फराह ने राधिका से पूछा – “मुझे लगता है तुमने कभी 8 घंटे की शिफ्ट नहीं की होगी?” इस पर राधिका ने जवाब दिया – “मैंने तो 56 घंटे और 48 घंटे लगातार काम किया है।” इस पर फराह बोलीं – “मैं भी 8 घंटे की शिफ्ट को सपोर्ट नहीं करती, मेहनत से ही सोना बनता है।”

फराह का तंज और दिलीप का जिक्र

इसके बाद फराह खान ने एक और व्लॉग में दीपिका पर मजाक किया। व्लॉग के दौरान फराह के कुक दिलीप ने पूछा – “दीपिका पादुकोण कब आएंगी व्लॉग पर?” इस पर फराह ने हंसते हुए जवाब दिया – “वो तो 8 घंटे शूट करती हैं, हमारे व्लॉग पर आने का टाइम कहां है।”

इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की वजह से बढ़ा विवाद

इस तंज के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने गौर किया कि फराह खान दीपिका पादुकोण की फॉलोइंग लिस्ट में नहीं हैं और दीपिका भी फराह को फॉलो नहीं कर रही हैं। इसके बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव की चर्चाएं और तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़िए:ट्रंप को झटका: चीन ने भारतीय दवाइयों पर हटाया टैक्स, अब बिना ड्यूटी होगा एक्सपोर्ट

अभी तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

हालांकि, अभी तक दीपिका पादुकोण और फराह खान दोनों की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही हैं। फैंस भी यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या सचमुच दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए हैं या फिर ये सिर्फ अफवाह है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News