Deepika Padukone – बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा नाम ऐसे हैं जिन्हे किसी भी तरह से पहचान की जरुरत नहीं है। कुछ एक्टर्स के फैन तो ऐसे हैं जो बस अपनी पसंदीदा जोड़ी को ही बड़े परदे पर देखना चाहते हैं। जिसमे जोड़ी अगर दीपिका शाहरुख़ की हो तो क्या कहने।
फिर चाहे वो ‘ओम शांति ओम’ हो या फिर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ दोनों ही फिल्मो में इनकी जोड़ी को काफी सराहना मिली है। अब दोनों एक बार फिर से स्क्रीन पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
फिल्म का नाम है ‘जवान'(Jawaan)। जिसमें वैसे तो साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि दीपिका का भी कैमियो होगा। इसके लिए दोनों स्टार्स ने शूटिंग भी की है, जिसकी फोटोज सामने आई हैं।
गाने की शूटिंग के दौरान आए नजर | Deepika Padukone
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने Jawan फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग के लिए शूटिंग की है। मंगलवार की सुबह दोनों ने शूटिंग की। दोनों को व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और मैचिंग ब्लैक बूट्स में स्पॉट किया गया। दीपिका ने हाई पोनीटेल के साथ गले में रेड कलर का स्कार्फ भी डाला हुआ है।
इस दिन रिलीज होगी ‘जवान’ | Deepika Padukone
‘जवान’ फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें Shah Rukh Khan के अपोजिट नयनतारा नजर आएंगी। एक्शन से भरपूर ये फिल्म इसी साल जून महीने में रिलीज होगी।
दीपिका ने की थी शाहरुख की जमकर तारीफ