Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Deepak Saxena | बैतूल से निकला दीपक सक्सेना का काफिला

By
On:

आज भाजपा में शामिल होने की तैयारी

Deepak Saxenaबैतूल 2018 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए पूर्व मंत्री एवं कई बार के विधायक दीपक सक्सेना ने कमलनाथ के कहने पर तत्काल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और इस सीट से कमलनाथ ने चुनाव लडक़र मुख्यमंत्री पद संभाला लेकिन कमलनाथ के 15 महीने के मुख्यमंत्रीत्व काल में कमलनाथ ने दीपक सक्सेना को न तो कोई जिम्मेदारी और ना ही उनकी पूछपरख हुई। कमलनाथ के लिए सीट छोडऩे वाले दीपक सक्सेना अब कमलनाथ को छोडक़र कमल का दामन थामने के लिए छिंदवाड़ा से व्हाया बैतूल भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

आत्म सम्मान की है लड़ाई | Deepak Saxena

आज सुबह लगभग 11 बजे दीपक सक्सेना छिंदवाड़ा से 250 गाडिय़ों के काफिले के साथ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। मुलताई में कुछ देर रूकने के पश्चात बैतूल होते हुए भोपाल पहुंच रहे हैं। श्री सक्सेना का मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा की सदस्यता लेने का कार्यक्रम है। श्री सक्सेना के भाजपा में शामिल होने को लेकर उनके पुत्र अजय सक्सेना का कहना है कि यह आत्म सम्मान की लड़ाई है। 6 साल से छिंदवाड़ा में नकुल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस दिशा हीन होती जा रही है और इन्हीं वर्षों में मेरे पिता के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपमान होता रहा है। कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा जा रहा है इस कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है।

7 बार चुनाव लड़े, 4 बार जीते

दीपक सक्सेना की गिनती मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में की जाती है। उन्होंने 7 बार छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा जिसमें से 4 बार चुनाव जीते और कई बार मंत्री भी रहे। बैतूल के प्रभारी मंत्री के रूप में दीपक सक्सेना का जिले के हर व्यक्ति से जीवंत संपर्क रहा है। लगभग 30 वर्षों से कमलनाथ के विश्वस्त माने जाने वाले दीपक सक्सेना को लेकर राजनैतिक समीक्षकों का यह मानना है कि अति का ही अंत होता है। दीपक सक्सेना ने भी अपनी उपेक्षा और राजनैतिक अपमान के बाद ही इतना बड़ा कदम उठाया है और इसका सीधा असर छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ पर पडऩे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

सांध्य दैनिक खबरवाणी से चर्चा | Deepak Saxena

छिंदवाड़ा से भाजपा में शामिल होने भोपाल जा रहे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना से मिलानपुर टोल प्लाजा पर सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उनका कहना था कि भाजपा ज्वाईन कर रहे हैं और काफिला छिंदवाड़ा से भोपाल रवाना हो गया है। जब उनसे पूछा गया कि कमलनाथ के खास थे तो उनका कहना था कि उनसे 44 साल के संबंध है। कमलनाथ जी को छोडऩे का दुख है जो क्षेत्र का विकास है और आने वाला भविष्य भाजपा के साथ है। मेरे साथ 400 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के समर्थक लगभग 250 वाहनों से भाजपा में शामिल होने के लिए भोपाल रवाना हुए हैं।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Deepak Saxena | बैतूल से निकला दीपक सक्सेना का काफिला”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News