संध्या दैनिक खबरवाणी बैतूल
आमला
जनसंघ के संस्थापक, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा आमला मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ बूथ स्तर पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मंडल के सभी संगठनात्मक बूथों पर बूथ समिति सदस्यों के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांतों के अनुसरण का संकल्प लिया । इस अवसर पर बूथ समिति सदस्यों के द्वारा बूथ समिति की साधारण बैठक का आयोजन कर आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की गई।
पं. दीनदयाल उपाध्याय का राष्ट्र एवं समाज के प्रति व्यापक एवं दूरगामी दृष्टिकोण था-डॉ योगेश पंडाग्रे
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भाजपा आमला मंडल के जम्बाड़ा एवं संसाबढ़ संगठनात्मक बूथों पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा
की श्रद्धेय पंडित जी वंचितों के लिए जिस अंत्योदय की कल्पना को लेकर चले थे उसको साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शासन में अनवरत किया जा रहा है।
उनका कहना था की प्रगति का माप आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति के आधार पर नहीं बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जनकल्याण एवम अंत्योदय केंद्रीय व्यापक एवं दूरगामी दृष्टिकोण था जिनकी झलक वर्तमान सरकारों की लोककल्याणकारी योजनाओं में साफ देखने को मिलती है।
जयंती कार्यक्रम के पश्चात् कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया





