Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Decoration: महालक्ष्मी मंदिर में 1 से लेकर 500 रुपए तक के नोटों से सजावट

By
On:

 Decoration: रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में दीपावली पर्व पर माता के विशेष दर्शन होते हैं, जहां मंदिर को देशी-विदेशी नोटों और आभूषणों से सजाया जाता है। यह एक अनोखी परंपरा है जिसमें श्रद्धालु मंदिर को करोड़ों रुपए और बहुमूल्य गहने अर्पित करते हैं। दीपावली के बाद भाई दूज पर भक्तों को उनके दिए हुए नोट और आभूषण वापस लौटा दिए जाते हैं। इस वर्ष अभी तक 1 करोड़ 47 लाख रुपए और 3 करोड़ से अधिक मूल्य के आभूषणों का अनुमान लगाया गया है।मंदिर में सजावट की शुरुआत इस बार शरद पूर्णिमा (14 अक्टूबर) से हुई थी, जिसमें विभिन्न मूल्यवर्ग के नोटों (1 से 500 रुपए तक) का उपयोग हुआ। रतलाम और आसपास के इलाकों से भक्त अपनी श्रद्धानुसार मंदिर में नकदी जमा कराते हैं। कुछ भक्त तो 5 लाख रुपए तक अर्पित करते हैं। भक्त मंदिर में वंदनवार बनाते हैं और गर्भगृह को कुबेर के खजाने के रूप में सजाया जाता है।महालक्ष्मी मंदिर में माता के आठ स्वरूप—अधी लक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी, लक्ष्मीनारायण, धन लक्ष्मी, विजयालक्ष्मी, वीर लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी और ऐश्वर्य लक्ष्मी विराजमान हैं। यहां दीपावली के एक सप्ताह पहले से ही सजावट की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, और शरद पूर्णिमा के बाद से मंदिर में रुपए और गहनों का आना शुरू हो जाता है। मान्यता है कि महालक्ष्मी के श्रृंगार में जिनका धन लगाया जाता है, उनके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।सुरक्षा के लिए 4 गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और मंदिर के निकट ही माणक चौक पुलिस थाना होने के कारण 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात रहते हैं।

 source internet साभार…

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News