Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शेयर बाजारों में गिरावट, आईटी और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान

By
On:

व्यापार : आईटी और बैंक शेयरों की गिरावट की वजह से लगभग एक सप्ताह की तेजी के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 262.05 अंक गिरकर 81,738.66 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81.55 अंक गिरकर 25,002.20 पर आ गया। फिलहाल सेंसेक्स करीब 400 और निफ्टी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। गुरुवार तक छह दिनों की तेजी में बीएसई बेंचमार्क 1,765 अंक या 2.14 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी 596 अंक या 2.4 प्रतिशत चढ़ा।

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में रहे। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो हरे निशान पर दिखाई दिए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,246.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, 'ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाए जाने से बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जिससे पिछले छह दिनों की तेजी पर अंकुश लगेगा।'

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक कमजोर रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत गिरकर 67.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बीते दिन का हाल

इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 142.87 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 82,000.71 पर बंद हुआ था। निफ्टी 33.20 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 25,083.75 पर बंद हुआ था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News