खबरवाणी
पेंशनर्स-डे पर सम्मान समारोह व ज्ञापन सौंपने का निर्णय
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन, नरसिंहपुर की बैठक करेली स्थित राम मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन संरक्षक सुभाष दुबे ने की। बैठक में आगामी पेंशनर्स-डे 17 दिसंबर के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।
निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पेंशनर्स-डे के अवसर पर 73 से 75 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पात्र एवं पेंशनरों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
साथ ही नवीन रूप से सम्मिलित सदस्यों को सदस्यता प्रदान कर उनका भी सम्मान किया जाएगा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उक्त पेंशनर उत्सव में नरसिंहपुर, गोटेगांव एवं करेली क्षेत्र के सभी पेंशनरों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई। निर्णय लिया गया कि पेंशन के नियमित, निर्बाध एवं समयबद्ध भुगतान तथा पेंशन संबंधी स्थायी फंड के निर्माण की मांग को लेकर 23 दिसंबर को माननीय कलेक्टर, नरसिंहपुर को विधिवत ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसे उनके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन को प्रेषित कराया जाएगा।
साथ ही पेंशनर्स-डे पर उपस्थित शासन प्रतिनिधियों के माध्यम से भी उक्त मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पेंशनर्स उत्सव की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं, कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों के निर्धारण तथा पेंशनरों से जुड़े संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्देश पारित किए गए। बैठक में अध्यक्ष बी.एस. पटेल, जे.के. सोनी, संरक्षक सुभाष दुबे, कोषाध्यक्ष जी.के. चतुर्वेदी, संगठन सचिव एस.एल. रघुवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए। बैठक में मुख्य रूप से जीएन. नेमा, अरूण कुमार खरे,राजकुमार पटेल, भोजराज साहू, रामकुमार कौरव, भुजबल सिंह चौधरी, पुरुषोत्तम जाटव, रामकुमार सोनी, जयराम मेहरा, एम.एस. राजपूत, लेखराम प्रजापति, ए.के. अग्रवाल, कालूराम पटेल, सियाराम पटेल, छोटेलाल बाथरे, राम सिंह चौधरी, रामप्रकाश चौधरी, शिवप्रसाद झरिया, नेतराज सिंह कौरव सहित अनेक वरिष्ठ पेंशनर्स सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्यामलाल सराठे, अजीम खान, शिवप्रसाद मेहरा, अमर सिंह चौधरी एवं राजकुमार पटेल सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चेतराम नौरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में हाल ही में दिवंगत वरिष्ठ पेंशनर्स सदस्य के.एस. गोहल, डब्बल सिंह पटेल एवं रामनाथ कडेरा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्ताशय की जानकारी एसोसिएशन के सदस्य ऋषि कुमार महोबिया ने दी।





