Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर मचा तूफान

By
On:

मथुरा: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी की बात सामने आयी है। प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी फेसबुक पर दी गई है। एक युवक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर उन्हें धमकी दी, ये पोस्ट सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। आरोपी ने कहा कि 'अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में लिखा कि पूरे समाज की बात है! मेरे घर की बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और मैं उसकी गर्दन उतार लेता। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया और तेजी से वायरल हो गई।

महिलाओं पर दिए बयान पर मचा घमासान

संत प्रेमानंद महाराज हाल ही महिलाओं को लेकर दिए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दी। वहीं उन्होंने समाज में बढ़ते गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड वाले कल्चर पर भी सवाल उठाते हुए इसे समाज के लिए हानिकारक बताया, जिसके बाद उनके बयान पर विवाद हो गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News