काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रात में झरने से निकाला शव
Death of a young man – बैतूल – एक युवक बकरी और गाय चराने के लिए जंगल में गया था। यहां पर वह पहाड़ पर खड़ा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह 100 फीट गहरे झरने में गिर गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद युवक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : साली से शादी करने पत्नी से विवाद कर बच्चे को पटका
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मर्दवानी निवासी युवक अजय अखंडे पिता संतलाल उम्र 26 गाय और बकरी चराने के लिए जंगल गया था। वह पहाड़ पर खड़ा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह गुगवल गोंदी के 100 फीट गहरे झरने में गिर गया। इसकी सूचना मिलने पर पाढर पुलिस चौकी द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से देर रात तक युवक का शव झरने से निकाला। शव को झरने से निकालकर सहायक उप निरीक्षक जगदीश रैकवार और प्रधानारक्षक कांता कीर, आरक्षक विष्णु घटनास्थल से पुलिस चौकी लाए। और उसके बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक का पैर फिसलने से वे झरने में गिर गया था और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Weather Update : जल स्तर बढऩे से सतपड़ा डेम के खोले 7 गेट