Search E-Paper WhatsApp

Death : ट्रैन के नीचे आने से अज्ञात वृद्ध की मौत, पुलिस कर रही जाँच  

By
On:
बैतूल – जिले के शाहपुर क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में गुजरी एक मालगाड़ी के पायलट को डोडरामोहार एवं मगरडोह रेलवे स्टेशन के बीच डोडरामोहार स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर दूर अप ट्रैक पर एक शव नजर आया। पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी। स्टेशन प्रबंधक द्वारा मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई। इस पर जीआरपी द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है।

जीआरपी ने शव को शाहपुर लाकर मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। जीआरपी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 65 साल है। उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। बताया जाता है ट्रेन से टकराने से वृद्ध की मौत हुई है। जीआरपी उसकी पहचान करने के प्रयास कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News