घोड़ाडोंगरी – नगर के बाजारढाना में धाराखोह नदी के बैराज में शुक्रवार को डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी |
घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांढरा गांव निवासी डिमु इवने 50 वर्ष निवासी पांढरा का शव बाजारढाना में धाराखोह नदी के बैराज में मिला है। संभावना जताई जा रही है कि वह शराब के नशे में घोड़ाडोंगरी से पांढरा जा रहा था। इसी दौरान बैराज से उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। डेमो घोड़ाडोंगरी बस स्टैंड पर आटा चक्की चलाता था।
रोजाना वह पांढरा से घोड़ाडोंगरी आना-जाना करता था। अक्सर शाम को व शराब पीकर ही घर जाता था संभावना जताई जा रही है कि कल भी वह शराब पीकर जा रहा था इसी दौरान बैराज के उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि डिमु इवने घोड़ाडोंगरी से पांढरा जा रहा था। बैराज पर उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। जिससे कि उसकी मौत हो गई।