एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाले शव
भैंसदेही(मनीष राठौर) – महाराष्ट्र के अमरावती से गौमुख लांबघाटी में पूजा करने के लिए आए पर्यटकों में से नहाने के दौरान दो युवक गुरूवार को पूर्णा नदी में डूब गए थे। जिसमें एक युवक की लाश कल ही निकाल ली गई थी। वहीं दूसरे युवक के शव को तलाशने के लिए एनडीआरएफ की टीम आज घटना स्थल पर पहुंची और ने रेस्क्यू कर शव निकाला। आज जिस युवक का शव निकाला गया उसकी शिनाख्त नीलेश पिता भास्करराव उम्र 22 साल निवासी अमरावती के रूप में की गई है। जबकि कल एक युवक का शव निकाल लिया गया था।
भैंसदेही टीआई तरन्नुम खान ने बताया कि कल गौमुख पर्यटक स्थल पर महाराष्ट्र के अमरावती से लगभग 25 लोग पूजा करने आए थे। इस दौरान इनमें से दो युवक गौमुख स्थित पूर्णा नदी में नहाने गए थे जो कि गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय सहित परिवार के लोगों के साथ पुलिस ने एक शव कल ही निकाल लिया था जबकि दूसरा गहराई में फंसे होने के कारण नहीं मिल पाया था। जिसे आज एनडीआरएफ की टीम की मदद से निकाला गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।





