Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नगर पालिका द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फेके मृत मवेशी, नपा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

By
On:

नगर पालिका द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फेके मृत मवेशी, नपा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

मुलताई:- नगर में गौवंश की मौत होने पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर गौवंश फ़िक्र दिया गया था। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर को इस बात कि जानकारी मिलने पर वह सभापति महेंद्र पिल्लू जैन एवं अजय यादव के साथ मौके पर पहुंची और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मृत गौवंश फेकने पर नाराजगी जताई। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पूर्व से भी पड़े मवेशियों के हड्डी के ढांचे को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पालिका द्वारा पहले भी इसी प्रकार मृत मवेशी लाकर फेके गए है।मृत मवेशियों कों दफनाने की जगह कचरा खंती में फेकें जाने से जमकर बदबू उठ रही है। बताया जाता है नगर में स्थित गौशाला में एक गाय की मौत हो जाने पर सफाई कर्मियों द्वारा सोमवार को मृत गाय को ट्रेक्टर ट्राली से लाकर कचरा खंती में फेंक दिया था।

मृत गाय को दफजबकि नाया जाना था

इस मामले की जानकारी जब नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर कों लगी तो उन्होंने टिंचिंग ग्राउंड पहुंचकर नगर पालिका कर्मचारियों कों जमकर फटकार लगाई और मृत मवेशीयों कों ससम्मान दफ़नाने के लिए जगह चिन्हित करने कों कहा। वहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहले से चार पांच मृत मवेशी पड़े हुए थे।नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने मवेशियों को दफनाने के आदेश दिए है। इस संबंध में सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से चर्चा कि गई तो उन्होंने बताया मृत गौवंश को फेकना नगर पालिका कर्मचारियों को गलती है. मृत गौवंश को गड्ढा खोदकर दफनाया जाना था। मवेशी फेकने वाले कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किया जा रहा है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कि जाएगी. मृत मवेशी को गड्ढा खोदकर विधिवत दफनाया दिया गया है।

मृत मवेशियों को दफनाने के लिए भूमि आवंटन करने तहसीलदार को पत्र लिखा जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News