Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला की टांगी से हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

By
On:

रायगढ़/  जिले में एक युवक ने रंजिशवश महिला पर टांगी से हमला कर हत्या कर दी है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौंराडांड निवासी कृष्णा राऊत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 25 जुलाई की शाम 4 बजे के आस-पास उसकी पत्नी रेखा राउत दूसरे मोहल्ले से घर आ रही थी। इसी बीच लोकेश्वर यादव (21) निवासी नवागांव ने धारदार टांगी से उसके ऊपर एक के बाद एक वार कर महिला की हत्या कर दी।

युवक ने रंजिश में महिला की ली जान

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी, वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है। मृतिका का पति कृष्णा राउत ने पुलिस को बताया कि विगत 20 दिन पहले रथ देखने के लिए वह अपनी बेटी और दामाद को तमनार के खुरुसलेंगा से अपने घर लेकर आया था।

उसी दिन इसका पूरा परिवार रथ मेला देखने गए थे, जहां नवागांव निवासी लोकेश्वर यादव भी रथ देखने पहुंचा था, जहां उसने उसकी बेटी से दुर्व्प्यवहार कर रहा था, जिसको लेकर उसकी पत्नी रेखा राउत ने उसी समय आरोपी लोकेश्वर यादव को डांट-फटकार लगाई।

कृष्णा राउत ने बताया कि उसके बाद दोनों परिवार के बीच आपसी सुलह भी हो गई थी, जिससे लोकेश्वर के पिता ने माफी मांगी थी, इसी बात को लेकर लोकेश्वर मन में खुन्नस पाला हुआ था और 25 जुलाई को की शाम को मौका मिलते ही धारधार टांगी से रेखा पर प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी लोकेश्वर को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है।

बीच सड़क में हमला

मृतका के पति कृष्णा ने बताया की उसकी पत्नी 25 जुलाई को ऊपरपारा से शाम करीब 4 बजे अपने घर लौट रही थी, इस दौरान मोहल्ले के भोजो पैंकरा एवं मनुभर यादव के घर सामने पहुंची थी तभी लोकेश्वर यादव ने मौका देखकर अपने घर से टांगी लेकर निकला और रेखा के गला, नाक, दाहिना जबडा पर प्रांणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News