Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dance India Dance Super mom : टॉप टू में पहुंची साधना मिश्रा

By
On:

बैतूल -Dance India Dance Super mom– जिले की लाडली बेटी साधना मिश्रा ने टॉप टू में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। साधना मिश्रा का चयन जी टीवी कार्यक्रम डांस इंडिया डांस में तीन माह पूर्व चयन हुआ था।

साधना मिश्रा के पिता दिवाकर शास्त्री ने बताया की अपनी नृत्य कला की कुशलता से संघर्ष करती हुई पहले टाप-12 में जगह बनाने के बाद एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति से बैतूल का नाम संपूर्ण भारत वर्ष में स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर उप विजेता का खिताब जीत कर बैतूल का नाम रोशन किया।

साधना को यह सफलता उनके पति मुकुन्द मिश्रा के पूर्णत: समर्थन एवं त्याग से मिली है। साधना मिश्रा कल सुबह 10:45 बजे जयपुर-चैन्नई से बैतूल पहुंच रही है। इस अवसर पर उनके पिता दिवाकर शास्त्री ने सभी से स्टेशन पहुंचकर स्वागत करने की अपील की है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News