Dahej ka Video – दहेज के नाम पर दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को दिया पूरा बाजार | देखे वीडियो
ये भी पढ़े – Sher or Buffalo ka Video – शेर पर भरी पड़ी तीन भैसे, भगा-भगाकर बजा दी बेंड | देखे वीडियो
Dahej ka Video – सोशल मीडिया पर आपने शादी से जुड़े कई वीडियोज देखे होंगे. शादियों में कुछ लोग महंगे से महंगा गिफ्ट देते नजर आते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे यादगार बनाने के लिए पैसों को पानी की तरह बहा देते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. दुल्हे को दहेज में गिफ्ट के नाम पर इतना दहेज मिला है, जिसे देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो देख आप भी कहेंगे कि ये दहेज है या पूरा का पूरा बाजार ही दहेज के नाम पर दे दिया गया है.
Look at the dowry display pic.twitter.com/DxWSSw9aGc
— Rosy (@rose_k01) November 26, 2023
ये भी पढ़े – ट्रेन से लटक कर स्टंट मार रहा था शख़्स, फिर आगे जो हुआ उसे देख लोगों ने दूसरों को दी नसीहत | देखे वीडियो
जैसा कि हम सब जानते हैं दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन फिर भी देश के कई हिस्सों में शादी में दहेज एक बड़ी कुप्रथा बनी हुई है. कानून की नजर में ये अपराध है, लेकिन फिर भी लोग इस परंपरा का समर्थन करते नजर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को गिफ्ट में एक से बढ़कर शानदार गिफ्ट दिए हैं. वीडियो में गिफ्ट के नाम पर एसयूवी कार, एयर कंडीशनर, क्रॉकरी, फ्राइंग पैन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, कप बोर्ड, बेड और एक बड़ा सा सोफा शामिल है. वीडियो को देख लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Some things will never change in U.P. weddings 😂 pic.twitter.com/Mdn5uuq6aV
— Zaffar 🇮🇳 (@Zaffar_Nama) December 19, 2021