Viral Video – बास्केटबॉल खेलती 84 साल की महिला का वायरल हुआ वीडियो, दादी की फिटनेस देख दंग रह गए लोग,
ये भी पढ़े – Bajaj Pulsar N150 Bike – दमदार इंजन और धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Bajaj की न्यू बाइक, देखे पूरी डिटेल,
Dadiji ka Viral Video – बास्केटबॉल खेलती 84 साल की महिला का वायरल हुआ वीडियो, दादी की फिटनेस देख दंग रह गए लोग, किसी काम को करने का मन हो तो फिर आपको वह काम करने से कोई नहीं रोक सकता है. बस मन में अगर हौंसला है तो फिर उम्र भी आपके आगे घुटने टेक देती है. ऐसा ही हो रहा है कनाडा की 84 साल की महिला के साथ जो इस उम्र में भी बिना किसी परेशानी के युवाओं की तरह बास्केट बॉल खेलती नज़र आ रहीं हैं. सोशल मीडिया पर महिला का बास्केटबॉल खेलने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख के आप भी इस महिला के जज्बे को सलाम करेंगे.
ये भी पढ़े – Realme 11x Offer – Realme का यह फ़ोन 4000 रूपये हुआ सस्ता, कम कीमत में मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स,
बास्केटबॉल खेलती 84 साल की महिला का वायरल
कनाडा की रहने वाली 84 साल की शर्ली सिमसन इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बनी हुई है. वजह है उनका बास्केटबॉल खेलना. जहां इस उम्र में लोग ठीक से चल फिर नहीं पाते तो वहीं शर्ली सिमसन बिना किसी परेशानी के बास्केटबॉल खेल रहीं है और खेलने से पहले एक्सरसाइज भी करते हुए दिखाई दे रहीं हैं. बता दें 84 साल की शर्ली सिमसन चार बच्चों की मां, 14 बच्चों की दादी, और 10 बच्चों की पर दादी हैं. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी खेल को लेकर उनका जुनून कम नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है.
2 thoughts on “Viral Video – बास्केटबॉल खेलती 84 साल की महिला का वायरल हुआ वीडियो, दादी की फिटनेस देख दंग रह गए लोग,”
Comments are closed.