Dadi Ka Dance Video – पोते की शादी 80 साल की उम्र में दादी के डांस मचाई धूम,

By
On:
Follow Us

Dadi Ka Dance Video – पोते की शादी 80 साल की उम्र में दादी के डांस मचाई धूम,

ये भी पढ़े – Sherni Aur Nevle Ki Ladai – एक अकेला नेवला शेरनी के झुंड पर पड़ा भारी,

Dadi Ka Dance Video – शादी-विवाह एक ऐसा अवसर होता है जहां सभी डांस करते नजर आते हैं. जिसे डांस आता है वो तो डांस करता ही है मगर जिसे नहीं भी आता है वो भी शादी-विवाह में डांस करता नजर आ जाता है. क्या बच्चे और क्या बूढ़े शादियों में सभी डांस से जबरदस्त धमाल मचाते नजर आते हैं. कई बार तो बुजुर्ग लोग अचानक स्टेज पर चढ़ जाते हैं और डांस के नाम पर खूब उछल-कूद करते हैं. सोशल मीडिया ऐसे डांस वीडियो से पटा पड़ा है. अभी शादी में डांस से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो एक दादीजी से जुड़ा हुआ है. पोते की शादी में दादी जबरदस्त धमाल मचाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़े – Premi Premika Ka Video – प्रेमिका के सामने प्रेमी की खुल गई पोल, झूट पकड़ने पर लड़के की कर दी धुलाई,

दादी ने मचाया हाहाकार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल ढोल की आवाज पर सभी रिश्तेदार डांस करने में बिजी हैं. इतने में दादी की एंट्री होती है. उन्होंने पोते की शादी में डांस का जिम्मा खुद संभाल लिया. मौके पर उन्होंने ऐसा डांस दिखाया कि धमाल ही मच गया. दादी को जैसे समझ आ रहा है वैसे डांस में बिजी हैं.उन्होंने ऐसे-ऐसे स्टेप्स कर दिखाए जिसे देख हर कोई सन्न रह गया. वीडियो देख आप भी कहेंगे कि दादी अकेले ही सब पर भारी पड़ गईं.