दादा-परदादाओं के जमाने की अनोखी बाल्टी! जिसमे समा जाता है किचन का पूरा सामान, देखे Video…, आये दिन इंटरनेट पर कई मजेदार चीजे देखने को मिलती है जिसे देख हमें खुद को यकीन नहीं होता है। उदहारण के तौर पर अगर हमे कई साल पुराना सिक्का मिल जाए तो हम उसे देख आश्चर्यचकित हो जाते है। एक ऐसी ही चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख यकीन कर पाना मुश्किल है। आइये जानते है…
ये भी पढ़े- गाड़ियों के टायर्स पर लिखे नंबर्स का क्या होता है मतलब? 100 में 99 लोगो को नहीं होगा पता!
राजा-महाराजाओ की जमाने की जादुई बाल्टी
आज का ज़माना काफी ज्यादा आधुनिक तकनीक वाला हो गया है आजकल किसी भी काम को बेहद आसानी से करने के लिए मशीनों का आविष्कार हो गया है लेकिन आज से कुछ साल पहले जब राजा-महाराजाओ का राज्य था तब के लोग किस प्रकार इन चीजों का इस्तेमाल किया जाता था। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक जादुई बाल्टी नजर आ रही है। जिसमे किचन के पूरे 58 बर्तन समा जाते है।
क्या है इस जादुई बाल्टी की खासियत
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो को देख रहे है इसमें एक शख्स इस जादुई बाल्टी के बारे में पूरी जानकारी दे रहा है। सबसे पहले यह शख्स बर्तनो से भरी हुई बाल्टी लेकर आता है और उसमे से एक-एक करके पूरे बर्तन बाहर निकालता है और इसके बारे में बताता है। पहले के जमाने में अगर किसी को लम्बे सफर पर जाना होता था तो लोग अपने खाने-पीने की व्यवस्था खुद ही लेकर जाते थे। उस समय यह बाल्टी बेहद काम में आती थी।
दादा-परदादाओं के जमाने की अनोखी बाल्टी! जिसमे समा जाता है किचन का पूरा सामान, देखे Video…
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @indiandesitraveler द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक करोड़ो की संख्या में व्यूवस आ चुके है। इस वीडियो पर अब तक लगभग 7 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है। इस वीडियो को देख एक यूज़र ने लिखा-“मेरी मम्मी की शादी में भी यहीं बाल्टी मिली थी हमारे यहां आज भी है ये बाल्टी सारे बर्तन के साथ…”
1 thought on “दादा-परदादाओं के जमाने की अनोखी बाल्टी! जिसमे समा जाता है किचन का पूरा सामान, देखे Video…”
Comments are closed.