DA Hike Update: कर्मचारी खुशखबरी सुनने के लिए हो जाये Ready फिटमेंट फैक्टर को लेकर आय बड़ा Update जिससे वेतन में होगी दोगुना वृद्धि

By
On:
Follow Us

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी है. सरकार इस महीने फिटमेंट फैक्टर पर फैसला ले सकती है. इससे कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी. इसके लिए ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा, जिसे सरकार को शेयर किया जाएगा. यूनियन ने बड़ा अपडेट दिया है. अगर सरकार से इस बात पर सहमति बनती है तो 52 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर के तहत इजाफा हो सकता है.

DA Hike Update:

कर्मचारी खुशखबरी सुनने के लिए हो जाये Ready Employees should be ready to hear the good news

DA Hike Update:

DA Hike Update: कर्मचारी खुशखबरी सुनने के लिए हो जाये Ready फिटमेंट फैक्टर को लेकर आय बड़ा Update जिससे वेतन में होगी दोगुना वृद्धि

DA Hike Update:

यूनियन कर रहा बदलाव की मांग- Union is demanding change-

गौरतलब है कि सरकार ने हाल में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की है. इसके बाद कर्मचारियों को जुलाई से बढ़े हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ मिलेगा. अब अगर इसमें बदलाव होते ही कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी. फिटमेंट फैक्टर में बदलाव होते ही कर्मचारियों के पूरी सैलरी पर इसका असर दिखेगा. उम्‍मीद है क‍ि फिटमेंट फैक्टर को लेकर अगले महीने तक बैठक हो सकती है. सरकारी कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

DA Hike Update:

फिटमेंट फैक्टर को लेकर आय बड़ा Update जिससे वेतन में होगी दोगुना वृद्धि Income big update regarding fitment factor, which will double increase in salary

DA Hike Update:

सैलरी में अहम भूम‍िका- Important role in salary

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से फिटमेंट फैक्टर द‍िया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 गुना क‍िया जा सकता है. आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर अहम भूम‍िका न‍िभाता है. फ‍िटमेंट फैक्टर में बदलाव का मतलब है इससे आपकी सैलरी पर भी असर पड़ेगा. दरअसल, इसके आधार पर ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाई जाती है. Read Also: जाने 7 साल के बच्चे के साथ हुए इस अजीबो गरीब हादसे के बारे में जुते पहनते ही आया सात बार Attack फिर जो हुआ उसे सुन……

DA Hike Update:

2017 में बढ़ी थी बेस‍िक सैलरी- Basic salary was increased in 2017-

गौरतलब है कि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 करने पर मिन‍िमम बेस‍िक सैलरी 18 हजार से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी. इससे पहले सरकार की तरफ से 2017 में इंट्री लेवल कर्मचार‍ियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की गई थी. लेक‍िन उसके बाद इसमें क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को न्‍यूनतम सैलरी के तौर पर 18 हजार रुपये म‍िलते हैं वहीं अधिकतम सैलरी 56,900 रुपये म‍िलती है.

DA Hike Update:

कर्मचारी खुशखबरी सुनने के लिए हो जाये Ready Employees should be ready to hear the good news

फिटमेंट फैक्टर को लेकर आय बड़ा Update जिससे वेतन में होगी दोगुना वृद्धि Income big update regarding fitment factor, which will double increase in salary

देखें कैलकुलेशन- See calculation-

अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना करती है तो भत्तों को छोड़कर कर्मचारियों की सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपये हो जाएगी. वहीं, अगर कर्मचारियों की डिमांड मान ली जाती है तो सैलरी 26000X3.68= 95,680 रुपये होगी. 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21000X3 = 63,000 रुपये होगी. 

Leave a Comment