बैतूल(सांध्य दैनिक खबरवाणी) – जिले के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढऩे वाले कक्षा 9वीं-10वीं के कुछ छात्रों की Instagram ID (इंस्टाग्राम आईडी) हैक कर उनके साथ पढ़ रही छात्राओं की फोटो शेयर कर उनके नंबर भी डाले जा रहे है।
इसके अलावा इन पोस्ट पर गंदे-गंदे कमेंट्स भी किए जा रहे है। इस मामले को लेकर छात्रों के परिजनों ने बुधवार को SP Office (पुलिस अधीक्षक कार्यालय) में शिकायज दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस साइबर सेल की मदद से इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दे रही है, साथ ही जल्द से जल्द इसमें हैक करने वाले दोषियों का खुलासा हो जाएगा।
एडिशनल एसपी नीरज सोनी का कहना है कि छात्रों के परिजनों ने शिकायत की है। उनकी शिकायत पर कंपनी को पत्र भेजा जा रहा है और डाटा हटाने के साथ ही आईपी एड्रेस मांगा गया है, जिससे दोषियों को ट्रेस किया जा सके।