Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अहमदाबाद में आज से सीडब्ल्यूसी और कांग्रेस कन्वेंशन, प्रियंका गांधी को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

By
On:

गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी. सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. कांग्रेस सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए एक अधिक परिभाषित और संभावित उच्च भूमिका को लेकर पार्टी विचार कर रही है.
छह राज्यों में कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस यह फैसला लेने जा रही है. एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि प्रियंका गांधी को एक निर्धारित भूमिका दी जा सकती है. इससे उनका राजनीतिक अनुभव और जनता से जुड़ाव पार्टी के लिए प्रभावी साबित हो सकता है. कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने अहमदाबाद पहुंचे शशि थरूर ने कहा है कि हम देश के वर्तमान हालात से निपटने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

क्या है कार्यक्रम
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी. सरदार स्मारक शाहीबाग में 11 बजे से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग शुरू होगी. शाम 5 बजे कांग्रेस नेताओं के साबरमती आश्रम जाने का कार्यक्रम है. कांग्रेस नेता साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में शामिल होंगे. शाम 7.45 बजे से साबरमती नदी के किनारे रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है. इसमें मल्लिका साराभाई और अन्य लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

दूसरे दिन अधिवेशन
अहमदाबाद में कांग्रेस की मीटिंग के दूसरे दिन अधिवेशन होगा. 9 अप्रैल की सुबह 9 बजे से अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत होगी. इस अधिवेशन को कांग्रेस ने न्याय पथ नाम दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इसे लेकर कहा है कि कांग्रेस पार्टी न्याय के रास्ते पर चलेगी और जनता का समर्थन हासिल करेगी. जिस तरह से कांग्रेस ने आजादी के लिए मेहनत की थी, उसी तरह से पार्टी गुजरात में भी मेहनत करेगी और सत्ता में वापसी करेगी. गौरतलब है कि 64 साल बाद गुजरात में पार्टी का अधिवेशन होने जा रहा है. 
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News