Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Curry Leaves For Hair: मेथी और करी पत्ते का कमाल: बालों में इस तरह लगाएं करी पत्ते, बाल बढ़ेंगे घुटनों तक, जानिए आसान घरेलू नुस्खा

By
On:

Curry Leaves For Hair: आजकल बाल झड़ने की समस्या हर किसी को परेशान कर रही है। कई बार हेयर फॉल इतना बढ़ जाता है कि सिर के बाल धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो करी पत्ते का तेल (Curry Leaves Oil) आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और न्यूट्रिएंट्स बालों को जड़ से पोषण देते हैं और उनकी ग्रोथ को बढ़ाते हैं।

करी पत्ते के तेल को बनाने का आसान तरीका

करी पत्ते का तेल बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए एक कटोरी नारियल तेल लें और उसमें एक मुट्ठी करी पत्ते डाल दें। अब इसे धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक पत्ते काले न पड़ जाएं। तेल को ठंडा होने दें और फिर छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें। इसे हल्का गुनगुना करके बालों की जड़ों में मसाज करें। यह तेल स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और बालों को टूटने से बचाता है।

करी पत्ते के तेल के फायदे

  1. बालों की तेजी से ग्रोथ: करी पत्ते में मौजूद विटामिन B और प्रोटीन बालों के रोमछिद्रों को एक्टिव करते हैं जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।
  2. बालों को बनाता है मजबूत: नियमित रूप से इस तेल की मालिश करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और टूटने की समस्या कम होती है।
  3. डैंड्रफ से छुटकारा: करी पत्ते के एंटीफंगल गुण डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली को कम करते हैं।
  4. सफेद बालों की समस्या दूर: अगर समय से पहले बाल सफेद हो रहे हैं तो यह तेल उन्हें प्राकृतिक काला बनाए रखता है।
  5. बालों में चमक लाए: इस तेल के इस्तेमाल से बाल सिल्की, शाइनी और हेल्दी दिखने लगते हैं।

कितनी देर तक लगाएं करी पत्ते का तेल

आप इस तेल को 1 से 1.5 घंटे तक सिर पर लगाकर रख सकते हैं। बाल धोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें ताकि तेल जड़ों तक पहुंचे। अगर आपके बाल बहुत ड्राई हैं, तो आप इसे रातभर के लिए भी छोड़ सकते हैं। वहीं, जिनके बाल ऑयली हैं, उन्हें इसे ज्यादा देर तक नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे स्कैल्प पर पिंपल्स हो सकते हैं।

Read Also:8th Pay Commission: कब बढ़ेगी सैलरी और कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, जानें पूरी जानकारी

नतीजा – घुटनों तक लंबे और घने बाल

करी पत्ते का यह घरेलू नुस्खा न सिर्फ बालों को लंबा बनाता है बल्कि उन्हें झड़ने, सफेद होने और डैंड्रफ से भी बचाता है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें और देखें कैसे आपके बाल घुटनों तक बढ़ने लगते हैं और पहले से ज्यादा चमकदार दिखते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News