Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Current lagne se mout : खेत मे लगे तार से लगा करंट, 8 साल के मासूम की मौत

By
On:

बैतूल: जिले के पास स्थित आरुल मे खेत मे आम तोड़ने गए 8 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना 12.30 बजे के आसपास की है जब अजय पवार पिता मनोहर पवार उम्र 8 वर्ष निवासी आरुल खेत में आम तोड़ने के लिए गया था तभी खंबे के तार से अचानक 8 वर्षीय बालक को करंट लग गया जिसमें बालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर लगते ही परिजन पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी गई फिर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना बैतूल जिले के समीप ग्राम आरुल की है जहां आज 12:30 बजे के आसपास खेत में गए 8 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बालक के पिता मनोहर पवार ने बताया है कि उनके दो लड़के हैं जिसमें से अजय पवार कक्षा तीसरी में पड़ता था जिसकी आज करंट लगने से खेत में मौत हो गई

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Current lagne se mout : खेत मे लगे तार से लगा करंट, 8 साल के मासूम की मौत”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News