Current Gold Price: देश के सर्राफा बाजारों में अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। मार्केट में सोना खरीदने के लिए आपके पास बहुत ही सुनहरा मौका है, जो बार-बार नहीं आता है। वैसे तो सोने के रेट अपने हाई लेवल रेट पर चल रहे हैं, लेकिन फिर भी आप अब सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं।
अगर आपके घर परिवरा में किसी की शादी या विवाह है तो फिर जल्द खरीदरी कर सकते हैं। सर्राफा जानकारों के मुताबिक, अगर आपने अब जल्द ही सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछतावा करना होगा। इसकी वजह कि आने वाले दिनों में Current Gold Price में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है, जिससे बेहतर आप जल्द खरीदारी कर लें।
जल्द जानिए सोने की ताजा कीमत | Current Gold Price
आप भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 57,400 रुपये पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही मार्केट में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम के भाव 60,270 रुपये दर्ज किया जा रहा है। मार्केट में चांदी प्रति किलो 81,500 रुपये बिक रही है। सुबह चांदी प्रति किलो 81,500 रुपये के हिसाब बिकती नजर आई। बीते दिन शनिवार और रविवार को भी चांदी का ताजा रेट 81,500 रुपये प्रति किलो रहा।
फटाफट जाने नई कीमत | Current Gold Price
आईबीजेए के मुताबिक, बाजार में 22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के रेट में आज कोई परिवर्त नहीं किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम शनिवार व रविवार की दर 57,400 रुपये रही। इसके साथ ही सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। बीते दो दिन लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,270 रुपये के हिसाब से खरीदा था। मार्केट में इसका प्राइस 60,270 रुपये रहा।