CSK vs GT Final Match: इस आईपीएल कौन होगा किस पर भरी, क्या होगी धोनी की यादगार विदायी?

By
On:
Follow Us

CSK vs GT Final Match: चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांचवां आईपीएल खिताब जीतकर अपनी ‘विदाई’ को यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन उनकी राह में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के रूप में ऐसी ‘रन मशीन’ है जिसके बल्ले पर अंकुश लगाना इस सत्र में गेंदबाजों के लिये टेढी खीर साबित हुआ है. आईपीएल फाइनल में ‘मिडास टच’ के लिये मशहूर एक अनुभवी कप्तान का सामना एक ऐसे युवा बल्लेबाज से है, जो तकनीक में भी माहिर है लिहाजा दर्शकों को मनोरंजन की पूरी सौगात मिलेगी.

यह भी पढ़े – Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के आजके रेट हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है रेट,

रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर जब 132000 दर्शक जल्दी ही 42 वर्ष के होने जा रहे धोनी को शायद आखिरी बार पीली जर्सी में देखेंगे तब भारतीय क्रिकेट का भावी सुपरस्टार गिल अपने हाथ में आईपीएल की ट्रॉफी थामने को बेताब होगा. तीन शतक और 851 रन बना चुके गिल के बल्ले पर अंकुश लगाना धोनी की सीएसके के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी. दीपक चाहर की स्विंग या रवींद्र जडेजा की विकेट पर गेंदबाजी. (CSK vs GT Final Match) मोइनन अली की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद या मथीषा पाथिराना की सीधे पैर पर पड़ती गेंद, कोई नहीं जानता कि तकनीक के धनी गिल की एकाग्रता किस गेंद पर भंग होगी.

टीमों की फाइनल XI इन खिलाड़ियों से चुनी जाएगी: CSK vs GT Final Match

CSK: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीषा पाथिराना, ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायुडु, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा

यह भी पढ़े – Silver Gold Price Today: सोना ग्राहकों के चेहरे पर फिर दिखी रौनक, आज फिर दिखी गिरावट,

GT: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

Leave a Comment