Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Crptocurrency Update : आज क्रिप्टो मार्केट में आया उछाल, बिटकॉइन 35.92 लाख और इथीरियम 12,601 पर  

By
On:

आज यानी शनिवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन सुबह 10 बजे 2.56% की बढ़त के साथ 35.92 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 89,558 रुपए (24 घंटे में) से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इथीरियम की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमत में 4.94% की तेजी देखी गई है। यह 12,601 रुपए बढ़कर 2.67 लाख रुपए पर पहुंच गई है।

टेदर और USD कॉइन में गिरावट
टेदर और USD कॉइन में आज गिरावट देखने को मिल रही है। टेदर की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमत में 1.18% की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद ये 77.40 रुपए पर आ गया है। वहीं USD कॉइन में भी 1.50% की गिरावट देखी गई है।

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें आज सुबह 10 बजे तक 

कॉइन का नामप्राइस (रु. में)24 घंटों में चेंज (रु. में)चेंज (%)
बिटकॉइन35,92,55889,5582.56
इथीरियम2,67,85212,6014.94
टेदर77.40-1.18-1.51
कारडानो91.713.443.90
USD कॉइन77.39-1.18-1.50
रिपल64.810.280.44
पोल्काडॉट1,72173.114.43
डॉजकॉइन11.900.454.25
पॉलीगॉन132.617.485.98
सोलाना10,407800.128.33
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News