खबरवाणी
5 दिवसीय लाइफ चेंजिंग कार्यक्रम में उमड़ी भीड़,2 दिनों में ही दिखने लगा सकारात्मक परिवर्तन
मुलताई। ब्रह्माकुमारीज़ मुलताई द्वारा ग्राम प्रभातपटन में पाँच दिवसीय “लाइफ चेंजिंग प्रोग्राम – खुशियों से खिलखिलाता जीवन, महक उठेगा घर आंगन आयोजित किया गया है, कार्यक्रम के पहले दो दिनों में ही लोगों में उत्साह, शांति और सकारात्मक सोच का अनुभव स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मालती दीदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बाहरी परिस्थितियों से ऊपर उठाकर आंतरिक खुशी और मानसिक सशक्तता की अनुभूति कराना है। उन्होंने कहा पहले दो दिनों में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता यह दर्शाती है कि समाज को ऐसे आध्यात्मिक एवं जीवन परिवर्तनकारी कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजयोग शिक्षिका एवं प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी सिवनी ने अपने सारगर्भित प्रवचनों के माध्यम से आत्मचिंतन, क्षमा, सकारात्मक दृष्टिकोण एवं ईश्वर से संबंध जोड़ने जैसे विषयों पर गहन मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके सरल, प्रभावी और जीवन से जुड़े उदाहरणों ने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बताया दो ही दिनों में मन की अशांति कम हुई है, सोच में स्पष्टता आई है और जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने की प्रेरणा मिली है। उक्त कार्यक्रम 27 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन शाम 6:30 से 8:30 बजे देशमुख मोहल्ला, छोटे हनुमान मंदिर के पास, प्रभात पट्टन में जारी रहेगा। इस अवसर पर बीके स्वाति बहन ने अधिक से अधिक नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस सकारात्मक परिवर्तन का लाभ उठाने का आग्रह किया है।





