Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ओडिशा में चीफ इंजीनियर की घर से करोड़ों की नकदी बरामद, RAID में खिड़की से फेंकी नोटों की गड्डी

By
On:

ओडिशा: ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है. इसी क्रम में विजिलेंस विभाग ने आरडब्ल्यू विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के आवास पर छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान अब तक ₹2.1 करोड़ की नकदी बरामद की गई है. वहीं अभी भी तलाशी की जा रही है. विजिलेंस टीम ने ओडिशा के भुवनेश्वर, अंगुल और पिपिली समेत 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों के तहत की गई. छापेमारी में 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई और अन्य अधिकारी शामिल थे.

खिड़की से फेंकी गई 500 रुपये की गड्डियां
बता दें कि छापेमारी के दौरान एक तरफ भुवनेश्वर के पीडीएन एक्सोटिका अपार्टमेंट में मौजूद फ्लैट से ₹1 करोड़ कैश मिला. वहीं दूसरी तरफ अंगुल में स्थित उनके दो मंजिला मकान से अब तक ₹1.1 करोड़ नकद जब्त किया गया है. यहां इतना कैश बरामद हुआ है कि इससे गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई हैं और नोटों की गिनती अब तक जारी है. इतना ही नहीं इस छापेमारी के दौरान भुवनेश्वर स्थित फ्लैट में मौजूद बैकुंठ नाथ सारंगी ने सतर्कता टीम को आता देख ₹500 के नोटों के बंडल खिड़की से बाहर फेंक दिए. उनका उद्देश्य अवैध नकदी को छुपाना था, लेकिन विजिलेंस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में नोटों को तुरंत जब्त कर लिया.

इन ठिकानों पर छापेमारी-

  • करदगड़िया, अंगुल में दो मंजिला मकान.
  • पीडीएन एक्सोटिका, डुमडुमा, भुवनेश्वर में फ्लैट.
  • पिपिली, पुरी में सिउला गांव का फ्लैट.
  • अंगुल के शिक्षकपाड़ा में रिश्तेदार का घर.
  • लोकेईपासी गांव, अंगुल में पैतृक घर.
  • मटियासाही, अंगुल में दो मंजिला पैतृक मकान.
  • भुवनेश्वर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का चेम्बर.

आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई
विजिलेंस विभाग के अनुसार यह जांच सारंगी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की जा रही है. अधिकारी अब उनके बैंक खातों, निवेश, संपत्तियों और अन्य आर्थिक स्रोतों की भी जांच कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आगे चलकर और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. यह कार्रवाई ओडिशा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की बड़ी मिसाल है. अब सबकी नजर विजिलेंस विभाग की आखिरी रिपोर्ट पर टिकी है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News