Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोशल मीडिया पर भी भाजपा विधायक राकेश शुक्ला के बेटे की आलोचना तेज

By
On:

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर से एक और बीजेपी विधायक राकेश शुक्ला उर्फ ​​गोलू भैया अपने बेटे की करतूतों की वजह से चर्चा में हैं. विधायक के बेटे का नाम रुद्राक्ष शुक्ला है, जिनकी करतूतें और व्यवहार सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहे हैं. विधायक के बेटे की हरकतें जब देवास माता मंदिर के पुजारी से मारपीट तक पहुंच गईं, तो मठ मंदिर पुजारी संगठन की नाराजगी के साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई. इन आलोचनाओं के बीच एक यूजर ने विधायक और उनके बेटे को लंबी नसीहत पोस्ट की है. अब यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. सबसे पहले पोस्ट करने वाले यूजर ने इंदौर विधायक राकेश शुक्ला के राजनीतिक सफर और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर चर्चा की और लिखा- गोलू शुक्ला ने 2023 का विधानसभा चुनाव ऐसे समय जीता, जब ज्यादातर लोग पितृ जोशी की जीत तय मान रहे थे. लेकिन, विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने मोर्चा संभाला और अपनी सादगी और सहज व्यवहार से लोगों का दिल जीत लिया. यूजर ने आगे लिखा- कभी इस परिवार की छवि बाहुबली परिवार की थी, लेकिन विधायक राकेश शुक्ला और उनके भाई पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने अपनी सहजता और मिलनसारिता से उस छवि को बदल दिया है। हालांकि, अब उनके बेटे रुद्राक्ष की हरकतें सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं, जिससे विधायक की छवि पर असर पड़ सकता है।

इतिहास के जरिए पिता को सलाह

पोस्ट में ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा- 'इंदौर की पहचान मां अहिल्या बाई होल्कर से है। उन्होंने अपने ही बेटे को न्याय के लिए रथ के नीचे कुचलवा दिया था। आपसे ऐसा करने की उम्मीद नहीं है। लेकिन अपने बेटे को समझाइए कि उसकी वजह से आपकी गद्दी खतरे में पड़ सकती है।' पोस्ट में अन्य राजनीतिक उदाहरणों का भी जिक्र किया गया है। जैसे- 2019 में राजेश वर्मा को अपने बेटे की वजह से लोकसभा का टिकट नहीं मिला। 2020 में विनोद शर्मा अपने बेटे के भ्रष्टाचार की वजह से विधानसभा से वंचित रह गए और 2021 में अजय सिंह को अपने बेटे की अनुशासनहीनता की वजह से टिकट गंवाना पड़ा। यूजर ने उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की कि बेटे के व्यवहार का असर पिता के राजनीतिक भविष्य पर पड़ता है।

सांप-सीढ़ी के उदाहरण से बेटे को नसीहत

पोस्ट के अंत में यूजर ने विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला को नसीहत भी दी है। यूजर ने लिखा- 'बेटा ऐसा काम करो कि आने वाले समय में तुम्हें अपने पिता की गद्दी मिल जाए। राजनीति सांप-सीढ़ी का खेल है, एक गलती तुम्हें नीचे गिरा सकती है।' फिलहाल पोस्ट वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

क्या है मामला?

बता दें कि इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला शुक्रवार आधी रात को अपने साथियों के साथ देवास स्थित माता टेकरी पहुंचे थे। घटना रात करीब एक बजे की है। जहां विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ करीब एक दर्जन गाड़ियों के काफिले में माता टेकरी पहुंचे थे। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने को कहा। पुजारी ने जब मना किया तो विधायक के बेटे और उसके साथियों ने पुजारी के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसकी पिटाई भी की। विधायक के बेटे की गुंडागर्दी का वीडियो भी वायरल: बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़े थे। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देते हुए दरवाजा खोलने से मना कर दिया तो विधायक के बेटे ने बहस शुरू कर दी। पुजारी के परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया है, जबकि पुजारी के साथ मारपीट की गई है। शनिवार को पीड़ित पुजारी ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। इसके अलावा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News