Crime News – चोपना – 70 साल की बुजुर्ग महिला से दुराचार करने के प्रयास का मामला सामने आया है ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
चोपना थाना क्षेत्र के एक गाँव में सूरज चक्रवर्ती नाम के आरोपी ने 70 साल की बुजुर्ग महिला को खेत मे अकेला पाकर किया दुराचार करने का प्रयास किया ।
घटना को लेकर थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग महिला अपने खेत गयी हुई थी आउट आरोपी युवक भी उनके पीछे खेत पहुंच कर पीड़ित महिला को अकेला पाकर हैवानियत करने लगे । महिला के शोर मचाने पर आरोपी युवक वहा से भाग खड़ा हुआ ।
घटना को लेकर पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ चोपना थाना पहुची और आरोपी सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 354 का मामला पंजीबद्ध कर पीड़िता का मेडिकल करवाया एवं आरोपी सूरज चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।