Search E-Paper WhatsApp

Crime news:सनकी आशिक ने लिव इन रिलेशन में रह रही युवती पर किया चाकू से हमला

By
On:

घटना के दौरान युवती अपनी मां के घर पर थी

बैतूल: एक सनकी आशिक ने उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें युवती के शरीर में गंभीर चोटे आई हैं। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामला बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र का है। युवती एक वर्ष से युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी ।

गुरुवार दोपहर 12 से 1 बजे के करीब युवती अपने घर में अकेली थी युवती की मां खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान आरोपी युवक घर में घुसा और युवती के ऊपर पीछे से हमला कर दिया और युवती के शरीर में कई जगह चाकू से वार किए और वहां से चला गया। इसके बाद युवती ने फोन लगाकर अपनी मां को घर बुलाया और पूरी घटना के बारे में बताया इसके बाद युवती की मां ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी और युवती को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

घायल युवती ने बताया है की वह राजकुमार जांगड़े निवासी बडोरा के साथ 1 वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में थी और युवक के साथ ही रह रही थी, पर युवक उसके साथ आए दिन मारपीट करता था इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी और 15 से 20 दिनों से वहां अपनी मां के घर आ गई थी और अपनी मां के यहां ही रह रही थी ।

युवक राजकुमार बार-बार युवती को फोन करता था पर युवती उसका फोन नहीं उठाती थी । गुरुवार दोपहर 12 से 1 के करीब राजकुमार युवती के घर पहुंचा और पीछे से युवती के ऊपर चाकू से अचानक हमला कर दिया । हमले में युवती के शरीर पर चाकू से कई वार किए और घायल करने के बाद युवक वहां से चला गया।

युवती की मां का कहना है कि आरोपी राजकुमार मेरी बेटी को बहुत प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट करता था । 1 वर्ष साथ रहने के बाद वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती थी मेरी बेटी मेरे यहां 15 से 20 दोनों से मेरे पास ही रह रही थी । मुझे अचानक मेरी बेटी का फोन आया कि उसके साथ इस तरह की घटना हो गई है ,जिसके बाद मैं घर पहुंची और मैंने एंबुलेंस को फोन किया इसके बाद मेरी बेटी को घोडाड़ोगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है।

वही युवती की मां ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजकुमार पहले भी मेरी बेटी के साथ मारपीट कर चुका है इसकी शिकायत पहले बैतूल बाजार थाने में की गई थी और अभी रानीपुर थाने में भी इसकी शिकायत की गई है। फिलहाल युवती का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है । रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि आरोपी राजकुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 और 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News